आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की और आतंकवाद के खिलाफ केंद्र की ‘कतई बर्दाश्त नहीं’ की नीति का संकल्प दोहराया.
उन्होंने सभी सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क रहने और केंद्र शासित प्रदेश में आतंकवाद को खत्म करने के लिए समन्वित तरीके से काम करने का निर्देश दिया.
आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि गृह मंत्री ने यहां राजभवन में एक बैठक की अध्यक्षता की, जिसमें उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, केंद्रीय गृह सचिव, आसूचना ब्यूरो के निदेशक, जम्मू-कश्मीर के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) के प्रमुख और अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए.
शाह ने सुरक्षा स्थिति का जायज़ा लेते हुए वार्षिक श्री अमरनाथ यात्रा के सुचारू संचालन के लिए केंद्र शासित प्रदेश प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों के प्रयासों की सराहना की.
इस वर्ष 4,00,000 से अधिक तीर्थयात्री दक्षिण कश्मीर हिमालय क्षेत्र स्थित अमरनाथ गुफा में हिम शिवलिंग के दर्शन करने पहुंचे.
प्रवक्ता ने बताया कि शाह ने केंद्र शासित प्रदेश में हाल ही में आई बाढ़ के बाद राहत और बचाव कार्य में सुरक्षाबलों द्वारा निभाई गई भूमिका की भी सराहना की तथा प्राकृतिक आपदाओं के प्रबंधन में सीएपीएफ के पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया.