दिल्ली में बादल छाए, कई इलाकों में हल्की बारिश

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 02-09-2025
Cloudy weather in Delhi, light rain in many areas
Cloudy weather in Delhi, light rain in many areas

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 
नई दिल्ली, 2 सितंबर: राजधानी दिल्ली में मंगलवार सुबह से बादल छाए रहे और कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने दिन में और बारिश की संभावना जताई है, हालांकि फिलहाल कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है.

मौसम विभाग की नाउकास्ट अपडेट के अनुसार दक्षिण, दक्षिण-पूर्व, केंद्रीय और उत्तर दिल्ली समेत कई इलाकों में अगले कुछ घंटों के दौरान हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.
 
सोमवार को भी दिल्ली में रुक-रुक कर बारिश हुई थी। पिछले 24 घंटों में (सुबह 8:30 बजे तक) राजधानी के सफदरजंग वेधशाला में 37.8 मिमी बारिश दर्ज की गई, जबकि लोधी रोड पर 35.2 मिमी बारिश हुई। इसके अलावा आयानगर में सबसे ज्यादा 95 मिमी और पालम में 57.4 मिमी बारिश दर्ज की गई.
 
बारिश के कारण मौसम सुहावना बना हुआ है. न्यूनतम तापमान 21.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 4.8 डिग्री कम है। अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है.
 
दिल्ली की वायु गुणवत्ता भी इस दौरान संतोषजनक पाई गई. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के सुबह 9 बजे के बुलेटिन के मुताबिक एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 50 दर्ज किया गया, जो 'संतोषजनक' श्रेणी में आता है.
 
CPCB के मानकों के अनुसार AQI शून्य से 50 तक 'अच्छा', 51 से 100 'संतोषजनक', 101 से 200 'मध्यम', 201 से 300 'खराब', 301 से 400 'बेहद खराब' और 401 से 500 'गंभीर' श्रेणी में माना जाता है.