आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने मंगलवार को उप मुख्यमंत्री पवन कल्याण के जन्मदिन पर बधाई दी। कल्याण 57 वर्ष के हो गए।
नायडू ने अभिनय से राजनीति में आए कल्याण की प्रशंसा करते हुए कहा कि वह एक ऐसे व्यक्ति हैं जो सामाजिक चेतना के साथ हर कदम पर आम आदमी का पक्ष लेते हैं.
नायडू ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, "मित्र और उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण को जन्मदिन की बधाई।" उन्होंने कहा कि कल्याण 'तीखे शब्दों' वाले व्यक्ति हैं.
उन्होंने कहा कि पवन कल्याण अपने वचनों पर कायम रहते हैं और संवेदनशील हृदय के साथ राजनीति में मूल्यों को लेकर आए हैं.
नायडू ने कामना की कि कल्याण 100 वर्षों तक समृद्ध रहें और अनेक शिखरों पर पहुंचे.
उन्होंने कहा कि राज्य के विकास में कल्याण का सहयोग अविस्मरणीय है.