भाजपा ने प्रधानमंत्री की मां का एआई-निर्मित वीडियो बनाने पर कांग्रेस की निंदा की

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 12-09-2025
BJP slams Congress for creating AI-generated video of PM's mother
BJP slams Congress for creating AI-generated video of PM's mother

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कांग्रेस की बिहार इकाई द्वारा कृत्रिम मेधा (एआई) के इस्तेमाल से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दिवंगत मां का वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर साझा किए जाने को लेकर कड़ी आपत्ति जताई है.
 
भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने उक्त वीडियो को साझा करते हुए कहा, ‘‘कांग्रेस की बिहार इकाई ने ऐसा वीडियो साझा कर सारी सीमाएं लांघ दी हैं. यह पार्टी गांधीवादी के बजाय गालीवादी हो गई है... महिला और मातृशक्ति का अपमान कांग्रेस की पहचान बन चुकी है...शर्मनाक...ऐसे व्यक्ति को अपशब्द कहे जो अब इस दुनिया में नहीं हैं.’
 
पूनावाला ने आरोप लगाया कि कांग्रेस को प्रधानमंत्री की दिवंगत मां के बारे में कथित तौर पर अपमानजनक शब्द कहने का कोई पछतावा नहीं है.
 
उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस ने न केवल इस कृत्य को उचित ठहराया और उसका बचाव किया, बल्कि अब यह वीडियो साझा करके सारी हदें पार कर दी हैं.’’
 
उन्होंने कहा कि तारीक अनवर जैसे वरिष्ठ नेता भी इस कृत्य का बचाव कर चुके हैं.
 
भाजपा के वरिष्ठ नेता अनुराग ठाकुर ने भी इस मामले को लेकर कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, ‘‘किसी की दिवंगत मां का मजाक उड़ाना राजनीति के निम्न स्तर का उदाहरण है. बिहार की जनता इस अपमान को कभी बर्दाश्त नहीं करेगी और आगामी विधानसभा चुनावों में कांग्रेस-राजद गठबंधन को करारा जवाब देगी.
 
 
कांग्रेस की बिहार इकाई ने 10 सितंबर को ‘एक्स’ पर अपने आधिकारिक खाते से यह वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें दिखाया गया है कि प्रधानमंत्री अपनी मां का सपना देख रहे हैं और वह उनकी नीतियों की आलोचना कर रही हैं.
 
इससे पहले भी कांग्रेस और राजद के एक कार्यक्रम के मंच से प्रधानमंत्री की मां के खिलाफ कथित रूप से अपशब्द कहे गए थे.