BJP is trying to 'steal' the elections in Bihar; the youth and 'Gen Z' should stop them: Rahul
आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) हरियाणा, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव के बाद अब बिहार का चुनाव ‘‘चोरी करने’’ की कोशिश कर रही है।
उन्होंने पूर्णियां की जनसभा में युवाओं और ‘जेन जेड’ का आह्वान किया कि भाजपा और निर्वाचन आयोग के ‘‘वोट चोरी’’ करने के किसी भी प्रयास को रोकने के लिए मुश्तैद रहें।
गांधी ने बुधवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा था, ‘‘हमने ऐसा सबूत दिया है कि भाजपा और निर्वाचन आयोग उसका कोई जवाब नहीं दे पा रहे हैं।’’
उन्होंने दावा किया, ‘‘भाजपा ने हरियाणा, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ का चुनाव चोरी किया, लोकसभा का चुनाव चोरी किया। अब ये बिहार का चुनाव चोरी करने की कोशिश कर रहे हैं...इन लोगों ने महागठबंधन के वोटरों के नाम काटे हैं और फर्जी लोगों के नाम जोड़े हैं। ये लोग पूरा दम लगाकर चुनाव चोरी करने की कोशिश करेंगे।’’
गांधी ने कहा था, ‘‘बिहार के युवाओं और जेन जेड की जिम्मेदारी है कि संविधान को बचाना है। अगर भाजपा और निर्वाचन आयोग ‘वोट चोरी’ करने की कोशिश करें तो आपको उन्हें रोकना होगा।’’
राहुल गांधी ने ‘‘वोट चोरी’’ के खिलाफ अपनी मुहिम को जारी रखते हुए बुधवार को हरियाणा की मतदाता सूची से जुड़े आंकड़े सामने रखे थे और दावा किया था कि पिछले साल अक्टूबर में हुए राज्य विधानसभा चुनाव को 25 लाख फर्जी मतों के जरिये चोरी किया गया था।