देस-परदेश : श्रीनगर जी-20 ने भारत-विरोधी प्रचार की हवा निकाली

Story by  प्रमोद जोशी | Published by  [email protected] | Date 22-05-2023
देस-परदेश : श्रीनगर जी-20 ने भारत-विरोधी प्रचार की हवा निकाली
देस-परदेश : श्रीनगर जी-20 ने भारत-विरोधी प्रचार की हवा निकाली

 

permodप्रमोद जोशी

श्रीनगर में जी-20 के तीन दिन के कार्यक्रम के आगाज़ के साथ पाकिस्तानी और चीनी प्रचार की हवा ही नहीं निकली है, बल्कि कश्मीर घाटी के निवासियों का आत्मविश्वास भी वापस लौटा है. इस दौरान यह भी साबित हुआ है कि पाकिस्तान यहाँ शांति-व्यवस्था की वापसी नहीं चाहता.

श्रीनगर सम्‍मेलन को विफल साबित करने और भारत की प्रतिष्ठा को कलंकित करने के इरादे से पाकिस्तान के विदेशमंत्री बिलावल भुट्टो गुलाम कश्मीर के तीन दिन के दौरे पर जा पहुँचे हैं.

जिस वक्त श्रीनगर में विदेशी मेहमान आए हुए हैं, बिलावल साहब पीओके में भारत-विरोधी जहर बो रहे हैं. तीन दिन के इस कार्यक्रम के लिए जबर्दस्त व्यवस्था की गई है, क्योंकि इसे विफल साबित करने वालों के इरादों पर भी पानी फेरना है.

इस कार्यक्रम में करीब 60प्रतिनिधि शामिल हो रहे हैं. सबसे बड़ा प्रतिनिधिमंडल सिंगापुर का है. पाकिस्तानी मीडिया का प्रचार है कि तुर्की और सऊदी अरब के प्रतिनिधि इस कार्यक्रम  में शामिल नहीं हुए हैं, पर इन दोनों देशों ने भी विरोध जैसी कोई बात नहीं कही है.

जी-20देशों में केवल चीन ने बयान जारी किया है, जो अप्रत्याशित नहीं है. चीन जिसे विवादास्पद इलाका मानता है, वहाँ पाकिस्तान के साथ मिलकर वह खुद सीपैक का निर्माण कर रहा है. इस इलाके में उसकी सेना तैनात है. दोनों बातें किस तरीके से नैतिक हैं ?

चीन-पाक गठजोड़

पाकिस्तान और चीन पिछले एक साल से इन कार्यक्रमों को लेकर टिप्पणियाँ करते रहे हैं, पर जी-20के सदस्य देशों ने कभी कोई टिप्पणी नहीं की. जी-20के सदस्य देशों में तुर्की, सऊदी अरब और इंडोनेशिया इस्लामिक सहयोग संगठन (ओआईसी) के सदस्य भी हैं.

पिछले एक साल में पाकिस्तान ने दूसरे देशों के अलावा इन तीन देशों में भी जाकर श्रीनगर की बैठक का विरोध किया है. पर इन देशों ने कोई प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं की. पाकिस्तान जी-20का सदस्य नहीं है और उसे इन बैठकों में बुलाया भी नहीं गया है.

kashmir

जबर्दस्त व्यवस्था

अगस्त, 2019में जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370की वापसी के बाद से ही नहीं, स्वतंत्रता के बाद से जम्मू-कश्मीर में होने वाला यह सबसे महत्वपूर्ण अंतरराष्ट्रीय आयोजन है. श्रीनगर की बैठक को रोकने के लिए पाकिस्तान लगातार जी-20में शामिल अपने सहयोगी देशों जैसे सऊदी अरब, तुर्की और चीन के सामने लॉबीइंग कर रहा है.

हालांकि पूरी सुरक्षा-व्यवस्था कश्मीर की पुलिस देख रही है, पर अप्रिय घटनाओं के अंदेशे से भारत सरकार ने झेलम और डल झील में मरीन कमांडो फोर्स और राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड को तैनात किया है.

यह कार्यक्रम काफी विशाल आयोजन है, जिसका डिप्लोमैटिक-असर भी दूर तक होगा. दुनिया के सामने भारत ने कश्मीर को शोकेस तो किया ही है, साथ ही उस दुष्प्रचार की हवा निकाली है, जिसे अरसे से चलाया जा रहा था. 

kashmir

सबसे बड़ी भागीदारी

जी-20के चीफ कोऑर्डिनेटर हर्ष श्रृंगला ने बताया कि श्रीनगर में इस तीसरे टूरिज़्म वर्किंग ग्रुप की बैठक की सफलता का पता इस बात से लगता है पिछली दो बैठकों से ज्यादा बड़ी संख्या में पंजीकरण इस बैठक के लिए हुआ. इसके पहले दो बैठकें गुजरात और पश्चिम बंगाल में हुई थीं.

इस बैठक में इस्लामिक सहयोग संगठन (ओआईसी) के सदस्य भी आए हैं. इंडोनेशिया इसका उदाहरण है. उसके अलावा नाइजीरिया, सिंगापुर, यूके, अमेरिका और संयुक्त राष्ट्र से संगठनों के प्रतिनिधि इसमें शामिल हुए हैं. बांग्लादेश के प्रतिनिधि भी इसमें आए हैं. कश्मीर को लेकर पाकिस्तान और चीन के मुकाबले उनके विचार ज्यादा मायने रखते हैं. 

पर्यटन को बढ़ावा

पाकिस्तान साबित करना चाहता है कि कश्मीर में हालात सामान्य नहीं हैं. ज़ाहिर है कि उसकी दिलचस्पी हालात को बिगाड़ने में है. यह बात कश्मीर के निवासियों को भी समझ में आ रही है.

श्रीनगर की बैठक, खासतौर से घाटी के निवासियों के जीवन में महत्वपूर्ण साबित होगी, क्योंकि इससे पर्यटन केंद्र के रूप में श्रीनगर के विकसित होने की संभावनाएं पैदा हुई हैं. घाटी के बहुसंख्यक निवासी मुसलमान हैं. आतंकवाद के कारण सबसे ज्यादा नुकसान पर्यटन का हुआ है, जो स्थानीय निवासियों का नुकसान है.

इन कार्यक्रमों से यहाँ की अर्थव्यवस्था को सहारा मिलेगा. पर्यटन के अलावा श्रीनगर एक ज़माने में भारतीय फिल्म उद्योग के लिए भी शूटिंग का महत्वपूर्ण केंद्र हुआ करता था. यह काम भी फिर से शुरू हो रहा है.

kashmir

सिनेमाघरों की वापसी

आतंकवाद के दौरान आतंकवादियों के दबाव में कश्मीर घाटी में सिनेमाघर या तो बंद करा दिए गए या उन्हें जला दिया गया. उन्होंने फरमान जारी किया था कि फिल्में देखना गैर-इस्लामिक है. 1990से पहले जब आतंकवाद ने जम्मू-कश्मीर में तबाही मचाई थी, घाटी में श्रीनगर, अनंतनाग, बारामूला, सोपोर, हंडवारा और कुपवाड़ा में 19सिनेमा हॉल थे.

अकेले श्रीनगर शहर में फिरदौस, शिराज, खयाम, नाज़, नीलम, ब्रॉडवे, रीगल और पैलेडियम सहित 10सिनेमा हॉल थे, जिनमें बॉलीवुड फिल्में दिखाई जाती थीं. वे खंडहर में बदल गए या दूसरी व्यावसायिक गतिविधियों में लगा दिए गए.

1999 में फारूक अब्दुल्ला सरकार ने सिनेमा हॉलों को फिर से खोलने की कोशिश की, जब रीगल, नीलम और ब्रॉडवे में फिल्मों के प्रदर्शन की अनुमति दी गई, लेकिन रीगल सिनेमा में पहले शो के दौरान एक आतंकवादी हमला हुआ, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और 12अन्य घायल हो गए. सिनेमाघरों को फिर से बंद कर दिया गया.

kashmir

370 की वापसी के बाद

अगस्त, 2019 में 370 की वापसी के बाद से जो अनेक बदलाव आए हैं, उनमें एक सिनेमाघरों की वापसी भी है. पिछले साल उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने 20 सितंबर को श्रीनगर में दो सिनेमाघरों का उद्घाटन किया. इसके अलावा दक्षिण कश्मीर के पुलवामा और शोपियां जिलों में दो सिनेमाघर खोले गए. ये दोनों जिले आतंकी गतिविधियों के चलते बहुत ज्यादा अस्थिर रहे हैं.

इन सिनेमा हॉलों का खुलना इन क्षेत्रों में सुरक्षा की स्थिति बदलने का भी संकेत माना गया. इन सिनेमाघरों में मूवी स्क्रीनिंग, इंफोटेनमेंट से लेकर कश्मीर घाटी के युवाओं के कौशल विकास तक की सुविधाएं दी जा रही हैं.

kashmir

शूटिंग को बढ़ावा

अब जम्मू-कश्मीर की सरकार फिल्मों की शूटिंग को बढ़ावा दे रही है. केंद्र शासित राज्य के पर्यटन विभाग की ओर से कहा गया है कि इस साल फिल्म पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 300जगहों का चयन किया है. जी-20प्रमुख अंतरराष्ट्रीय आयोजन है, जो जम्मू-कश्मीर के लिए बड़ा अवसर होगा.

आयुक्त सचिव पर्यटन सैयद आबिद रशीद ने कहा कि पिछले साल 200 से अधिक फिल्मों की शूटिंग जम्मू-कश्मीर में हुई थी. इस साल हमारा फोकस फिल्म पर्यटन को बढ़ावा देना है. साथ ही इसके लिए हमने फिल्म निर्माताओं और निर्देशकों की मेज पर 300 लोकेशंस को रखा है ताकि वे अपनी इच्छा की जगह को शूटिंग के लिए चुन सकें.

यह घोषणा आईनॉक्स सिनेमा, श्रीनगर में तारिक भट द्वारा निर्देशित नई रिलीज फिल्म 'वेलकम टू कश्मीर' के पहले शो के उद्घाटन के अवसर पर हुई. कश्मीरी निर्देशक की यह पहली फिल्म है, जिसे विशेष रूप से कश्मीर में शूट किया गया है और अब कश्मीर में भी रिलीज़ किया गया है.

kashmir

अटूट अंग

श्रीनगर और लेह में जी-20 कार्यक्रमों के आयोजन पर पाकिस्तान की आपत्ति को खारिज करते हुए भारत ने कहा है कि इन दोनों जगह जी-20कार्यक्रमों का आयोजन स्वाभाविक है, क्योंकि ये भारत के अभिन्न अंग हैं.

कश्मीर और लद्दाख की इन बैठकों के पहले एक बैठक अरुणाचल की राजधानी ईटानगर में 26मार्च को हो चुकी है. उसके पहले 26से 28अप्रेल तक लेह में यूथ इंगेजमेंट समूह की बैठक हो चुकी है.

कुल मिलाकर देश के 55केंद्रों में 215कार्यक्रम हो रहे हैं. जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में इनका आयोजन बहुत स्वाभाविक है, क्योंकि वे भारत के अभिन्न अंग हैं. अरुणाचल की बैठक को लेकर भी चीन की आपत्ति थी, पर बैठक हुई.

kashmir

विदेशी यात्री

श्रीनगर की बैठक जम्मू-कश्मीर को राजनयिक मानचित्र पर महत्वपूर्ण भूमिका प्रदान करेगी. इसके पहले कई देशों के नेता और प्रतिनिधि यहाँ की यात्राएं कर चुके हैं. इनमें अमेरिका के विशेष दूत रॉबर्ट ब्लैकविल की श्रीनगर यात्रा उल्लेखनीय है. वे सियाचिन भी गए थे. पर वह यात्रा काफी पहले दिसंबर, 2002 में हुई थी.

अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद यूरोपियन यूनियन (ईयू) के 23सांसदों का प्रतिनिधिमंडल भी कश्मीर के दो दिन के दौरे पर आया था. वह दौरा देश की आंतरिक राजनीति का भी शिकार हुआ. कुछ विरोधी दलों ने कहा कि ज्यादातर यूरोपीय सांसद दक्षिणपंथी पार्टियों के प्रतिनिधि हैं. वे व्यक्तिगत आधार पर आए थे, ईयू या अपने देश के प्रतिनिधि के रूप में नहीं.

इतने देशों तथा संगठनों के प्रतिनिधियों के सामने प्रकारांतर से भारत को जम्मू-कश्मीर के सकारात्मक पक्ष को रखने का मौका मिलेगा. यूथ-20और सिविल-20कार्यक्रमों की मेजबानी के लिए चुने गए देश के 15संस्थानों में कश्मीर विश्वविद्यालय भी एक है.

लैंगिक समानता और विकलांगता विषय पर सी-20 वर्किंग ग्रुप की बैठक कश्मीर विवि में हो चुकी है. जी-20 का एक आधिकारिक जुड़ाव समूह है सी-20. यूथ-20 कार्यक्रम, जून 2023 में वाराणसी में होने वाले यूथ-20 समिट के लिए गठित जी-20 इंगेजमेंट ग्रुप है.

( लेखक दैनिक हिन्दुस्तान के संपादक रहे हैं )

तस्वीरें: बासित जरगर एवं एजेंसी

ALSO READ आतंकवाद के खिलाफ भारत की वैश्विक-लड़ाई