जश्न ए रेख़्ता 2023 का आज आखरी दिन, जानिए क्या है खास?

Story by  मोहम्मद अकरम | Published by  [email protected] | Date 10-12-2023
Today is the last day of Jashn-e-Rekhta 2023, know what is special?
Today is the last day of Jashn-e-Rekhta 2023, know what is special?

 

 मोहम्मद अकरम / नई दिल्ली
 
हर साल की तरह इस भी आयोजित उर्दू के सबसे बड़े जश्न “जश्न ए रेख़्ता” का आज आखिरी दिन हैं. जहां आज के दिन को ऐतिहासिक बनाने के लिए कई तरह के अनोखे और उर्दू की तरफ नई नस्ल को लाने के लिए प्रोग्राम का आयोजन कर रहा है. अगर आप भी उर्दू के इस बड़े प्रोग्राम का हिस्सा बनना चाहते हैं तो जरुर जाएं.
 
जहां अदबी महफिलें, कव्वाली, हिन्दी और उर्दू पर खुल कर बातें जानने का मौका मिलेगा. इसके अलावा आप यहां अदब की महफिल के साथ साथ स्वादिष्ट व्यंजन का जायका लेना चाहते हैं तो आज का दिन आपके लिए यहां गुजारना अच्छा साबित हो सकता है.
 
तीसरे दिन का कार्यक्रम (10 दिसंबर 2023, रविवार) कुछ इस तरह है.

दस्ताने मीर द्वारा 300 साल का मीर तक़ी मीर सेलिब्रेशन
जिसे पेश करेंगे महमूद फ़ारूक़ी और डैरेन शहीदी.
 
एडमिनिस्ट्रेशन और मीडिया में उर्दू

इस विषय पर बात करेंगे ताहिर महमूद, नजीब जंग, सलमा सुल्तान और कुर्बान अली
 
बहारें नगमा

इसके तहत सुप्रिया जोशी और मोइन शादाब द्वारा सिंगिंग परफॉर्मेंस
 
उर्दू लव पोएट्री

इसमें नादिरा ज़हीर बाबर द्वारा नाटक प्रस्तुती की जाएगी.
 
मुग़ल पोएट प्रिंस

विलियम के साथ नवजोत सारना किया जाएगा.
 
बज़्म ए नौ बहार

अज़हर नवाज, फैसल फहमी, हर्षित मिश्रा, हिना अब्बास, पल्लव मिश्रा, प्रियंवदा इल्हान, सलमान सईद, शिराज खान, उबैद नजीबाबादी द्वारा मुशायरा आयोजित किए जाएंगे.