फौजिया रबाब आकाशवाणी दिल्ली के सर्व भाषा सम्मेलन में आमंत्रित

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 30-12-2023
Fauzia Rabab
Fauzia Rabab

 

नई दिल्ली. प्रसार भारती, आकाशवाणी, दिल्ली द्वारा आयोजित विश्व का सबसे बड़ा दो दिवसीय महोत्सव ‘सर्व भाषा सम्मलेन 2024’ 4 और 5 जनवरी, 2024 को प्रसिद्ध पर्यटन नगरी रांची आकाशवाणी में आयोजित किया जाएगा. गोवा की प्रसिद्ध कवि फौजिया रबाब को उर्दू भाषा का प्रतिनिधित्व करने के लिए चुना गया है.

इस उत्सव की विशेषता यह है कि इसमें भाग लेने के लिए भारत के संविधान में शामिल 22 भाषाओं में से एक कवि का चयन किया जाता है और इन कवियों और शायरों का भारत सरकार द्वारा अनुमोदित 22 भाषाओं में अनुवाद की भी व्यवस्था की जाती है. इस मायने में यह मुशायरा बाकी मुशायरों से अलग और अनोखा है.

कार्यक्रम प्रमुख मनोहर सिंह रावत की ओर से फौजिया रबाब को यह निमंत्रण मिला है. फौजिया रबाब के कविता संग्रह ‘आंखों के इशारे’ ने काफी लोकप्रियता हासिल की है. वह प्रसिद्ध साहित्यिक, सांस्कृतिक और उर्दू शैक्षिक संगठन ‘रबाब फाउंडेशन’ की संस्थापक अध्यक्ष हैं और इस संगठन के तहत वह भारत से ऑनलाइन उर्दू शिक्षण कक्षाएं, पोस्ट-प्राइमरी उर्दू शिक्षा कक्षाएं, कविता सीखने की कक्षाएं और गालिब कक्षाएं संचालित कर रही हैं, सैकड़ों लोग इन पाठ्यक्रमों से अमेरिका, यूरोप और खाड़ी देशों के विद्यार्थी लाभान्वित हुए हैं.

फौजिया रबाब को भारत के साथ-साथ दोहा, कतर और अन्य अंतरराष्ट्रीय मुशायरों में दर्जनों मुशायरों में कवयित्री के रूप में आमंत्रित किया गया है. उन्होंने देश-विदेश के सेमिनारों में पेपर राइटर के तौर पर भी हिस्सा लिया है और उनके लेख बीस प्रतिष्ठित पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुके हैं.

 

ये भी पढ़ें :  फिलस्तीनी कविता में गवाही, हिस्सेदारी, जिम्मेदारी और यातना एक साथ हैः अशोक वाजपेयी
ये भी पढ़ें :  पुंछ ‘हत्याओं’ पर दिल्ली का संकेतः कर्तव्य से कोई समझौता नहीं