इराक: इमाम हुसैन के चेहल्लुम में दो करोड़ से अधिक जायरीन कर्बला पहुंचे

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] • 2 Months ago
Iraq: More than two crore pilgrims reached Karbala in Chehallum of Imam Hussain
Iraq: More than two crore pilgrims reached Karbala in Chehallum of Imam Hussain

 

आवाज द वॉयस/ र्कबला

इराक के पवित्र शहर कर्बला में इमाम हुसैन के चेहल्लुम में 20मिलियन से अधिक जायरीन ने भाग लिया.इराकी अधिकारियों का कहना है कि इस साल इमाम हुसैन के चेहल्लुम में लगभग 22 मिलियन लोग शामिल हुए हैं.

अधिकारियों ने कहा कि इतिहास में पहली बार 40लाख ईरानी तीर्थयात्रियों ने इमाम हुसैन के चेहल्लुम में हिस्सा लिया.दूसरी ओर, इराक में पाकिस्तान के राजदूत अहमद अमजद अली के अनुसार, 100,000 से अधिक पाकिस्तानी जयारत करने कर्बला पहुंचे हैं.

उन्होंने बताया है कि पाकिस्तानी जायरीन की सुविधा के लिए पाकिस्तानी दूतावास द्वारा कर्बला में शिविर लगाया गया है.