उप्र में धोबियों और पंडों का गधों का मेला रद्द

Story by  मुकुंद मिश्रा | Published by  [email protected] | Date 05-04-2021
 गधों का मेला
गधों का मेला

 

कौशांबी (उत्तर प्रदेश).यहां के कड़ा धाम के पास वार्षिक रूप से आयोजित गधों के मेले पर जिला प्रशासन के द्वारा रोक लगा दी गई है क्योंकि इसमें पर्याप्त अनुमतियों की कमी पाई गईं और कोविड-19 प्रोटोकॉल का भी उल्लंघन होते पाया गया.

कौशांबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक समर बहादुर ने कहा, रविवार सुबह शुरू हुए दो दिवसीय गर्दभ मेले को कुछ घंटे बाद शाम को ही रद्द कर दिया गया.

कड़ा इलाके में शीतला धाम के पास आयोजित इस मेले में विभिन्न प्रजातियों और नस्लों के गधों की प्रदर्शनी लगती है, जिन्हें खरीद-बिक्री के लिए देश के विभिन्न इलाकों से लाया जाता है.

मेले की सबसे खास बात यह है कि यहां गधों पर रंगों से तरह-तरह की कलाकारी की जाती है और बेचे जाने से पहले उन्हें भर पेट भोजन भी कराया जाता है.

धोबी’ और ‘पंडा’ कबीले के लोग मिलकर चौत्र माह में इसका आयोजन करते हैं.