खूबसूरत पहाड़ : यहां जानें जम्मू के प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों के बारे में

Story by  ओनिका माहेश्वरी | Published by  onikamaheshwari • 1 Years ago
खूबसूरत जम्मू पहाड़ों से शुमार: यहां जानें जम्मू के प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों के बारे में
खूबसूरत जम्मू पहाड़ों से शुमार: यहां जानें जम्मू के प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों के बारे में

 

ओनिका माहेश्वरी/ नई दिल्ली 
 
भारत के जम्मू और कश्मीर राज्य में स्थित, जम्मू क्षेत्र अपने करामाती पहाड़ों के लिए जाना जाता है. आप भी जम्मू मे घूमना चाहते हैं तो इस लेख को पूरा जरूर पढ़िए इस लेख मे जम्मू के प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों के बारे मे संपूर्ण जानकारी दी गई है. जैसे जम्मू की यात्रा कैसे करें, जम्मू की यात्रा के दौरान क्या देखें, जम्मू में घूमने के लिए सबसे अच्छी जगह कौनसी है और जम्मू की यात्रा के दौरान कहां ठहरे?
 
इन सारे सवालों का जवाब आपको यहां मिलेगा.
 
भारत का केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर का जम्मू शहर हिमालय की गोद में बसा एक खूबसूरत हिल स्टेशन है. समुद्र तल से 305 मीटर की ऊंचाई पर बसा जम्मू शहर तवी नदी के खूबसूरत किनारों पर फैला हुआ है. 
 
यहां अनेक मंदिर है, इसलिए जम्मू को मंदिरों की नगरी भी कहा जाता है. यहां पर अनेक जातियों, संस्कृतियों व भाषाओं का संगम है. जम्मू शहर अपनी विशिष्टताओ और प्राकृतिक सौंदर्य के कारण देशी-विदेशी पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र है.
 
हिमालय पर्वत की गोद में बसा जम्मू अपनी प्राकृतिक सुन्दरता के कारण पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है. जम्मू शहर में माता वैष्णों देवी मंदिर जाने के लिए प्रतिवर्ष लाखों की संख्या में तीर्थ यात्री देश भर से आते हैं. माता वैष्णो देवी धाम के अलावा जम्मू में घूमने के लिए और भी कई पर्यटन स्थल भी हैं. जो जम्मू में आने वाले पर्यटकों का मन मोह लेते हैं.
 
जम्मू का प्रसिद्ध धार्मिक स्थल माता वैष्णो देवी मंदिर कटरा
 
 
वैष्णो देवी हिंदुओं का प्रमुख तीर्थ स्थल है. माता वैष्णो देवी मंदिर भारत के सबसे पवित्र और प्रसिद्ध हिंदू मंदिरों में से एक है. माता वैष्णो देवी मंदिर जम्मू से 45 किलोमीटर दूर कटरा शहर के पास स्थित है. विश्व प्रसिद्ध माता वैष्णो देवी धाम में साल-भर भारी संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं. कटरा से माता वैष्णो देवी मंदिर लगभग 15 किलोमीटर की दूरी पर त्रिकुटा के पहाड़ पर स्थित है. वैसे तो श्रद्धालु माता वैष्णो देवी के दर्शन करने पैदल चढ़ाई करना पसंद करते हैं. लेकिन अगर कोई श्रद्धालु पैदल चढ़ाई करने में असमर्थ होते हैं. उन श्रद्धालुओं के लिए यहां खच्चर व पिट्ठू की सुविधाएं उपलब्ध हैं और यहां पर माता वैष्णो देवी यात्रा के लिए हैलीकॉप्टर की सुविधा भी उपलब्ध है. आप भी कभी जम्मू कश्मीर मैं घूमने के लिए जाते हैं तो माता वैष्णो देवी के मंदिर में दर्शन करने जरूर जाएं.

जम्मू की प्रसिद्ध गुफा अमरनाथ गुफा 
 
 
जम्मू से 267 किलोमीटर दूर अमरनाथ गुफा पूरे विश्व में प्रसिद्ध है. अमरनाथ गुफा हिंदुओं के सबसे प्रमुख तीर्थ स्थलों में से एक है. भगवान शिव जी को समर्पित अमरनाथ गुफा में हर साल बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं. पौराणिक कथाओं के अनुसार कहा जाता है कि इस अमरनाथ गुफा में भगवान शिव जी ने माता पार्वती को अमर कथा सुनाई थी. अमरनाथ गुफा में हर वर्ष अपने आप बर्फ से शिवलिंग बनता है जो यहां पर आने वाले श्रद्धालुओं के आस्था का प्रतीक है. हर साल अमरनाथ की यात्रा होती है जिसमें देश के कोने-कोने से श्रद्धालु आते हैं. कहा जाता है कि इस गुफा में भगवान शिव जी की बर्फ से बने शिवलिंग के दर्शन करने से इंसान के सारे कष्ट दूर हो जाते हैं. दोस्तों आप भी कभी जम्मू कश्मीर में घूमने के लिए जाते हैं तो अमरनाथ गुफा में भगवान शिव जी के दर्शन करने जरूर जाएं.
 
जम्मू का प्रसिद्ध मंदिर रणवीरेश्वर मंदिर
 
 
रणवीरेश्वर मंदिर जम्मू का सबसे प्राचीन मंदिर है. इस मंदिर का निर्माण सन् 1883 में महाराजा रणवीर सिंह द्वारा करवाया गया था. रणवीरेश्वर मंदिर भगवान शिव जी को समर्पित है इस मंदिर में भगवान शिव जी की एक विशाल शिवलिंग स्थापित है और इस शिवलिंग के आसपास 12 और शिवलिंग है. इनके अलावा और भी यहां पर भगवान शिव जी की हजारों शिवलिंग है. जो यहां पर आने वाले श्रद्धालुओं की आस्था का प्रतीक है. रणवीरेश्वर मंदिर जम्मू शहर के शालीमार मार्ग पर स्थित है.
 
 प्रसिद्ध पीर खो गुफा 
 
 
जम्मू शहर से लगभग 3.5 किलोमीटर दूर पीर खो गुफा तवी नदी के तट पर स्थित हैं. इस गुफा को जामवंत गुफा के नाम से भी जाना जाता है. पीर खो गुफा भगवान शिव को समर्पित है. इस गुफा में एक शिवलिंग स्‍थापित है। इस लिऐ इसे पीर खो गुफा मंदिर भी कहा जाता है. पौराणिक कथाओं के अनुसार कहा जाता है की यहां कई पीर, फकीरों और ऋषि-मुनियों ने तपस्‍या की थी इस लिए गुफा का नाम पीर खो गुफा के पड़ गया. भगवान शिव जी के दर्शन करने यहां पर श्रद्धालु आते रहते हैं.
 
 डोगरा आर्ट गैलरी
 
 
डोगरा आर्ट गैलरी प्राचीन समय का संग्रहालय है जो पहले नए सचिवालय के पास स्थित था. अब इस संग्रहालय को पुराने सचिवालय में स्थानांतरित कर दिया गया है. इस संग्रहालय में जम्मू तथा बसोहली पहाड़ी कला से संबंधित चीजें संग्रहित हैं और इस संग्रहालय में प्राचीन समय की कई अद्भुत वस्तुएं देखने लायक है.
 
 अमर महल पैलेस संग्रहालय
 
 
अमर महल पैलेस तवी नदी के किनारे 500 फिट ऊंची पहाड़ी पर स्थित है. लाल रंग की ईंटों से बना यह खूबसूरत महल कभी महाराजा अमर सिंह का आवासीय महल हुआ करता था. यह महल अब एक संग्रहालय का रूप धारण कर चुका है. इस संग्रहालय का मुख्य आकर्षण महत्त्वपूर्ण चित्र, परिधान व अस्त्र-शस्त्र हैं. इस संग्रहालय में एक पुस्तकालय भी है जो देखने लायक है. अमर महल पैलेस की आस पास का नजारा बहुत ही खूबसूरत है जो यहां पर आने वाले पर्यटकों का मन मोह लेता है.
 
जम्मू के टूरिस्ट पैलेस मुबारक मंडी पैलेस
 
 
मुबारक मंडी पैलेस जम्मू का सबसे लोकप्रिय पर्यटन स्थल है. यह स्थान पहले राजाओं के महल हुआ करते थे. हालांकि इसके कुछ एक भाग गिर चुके हैं, फिर भी बचे हुए भाग आज भी अपनी उत्कृष्ट कलात्मकता के लिए जाने जाते हैं. मुबारक मंडी पैलेस महल जम्मू तवी नदी के तट पर स्थित है. मुबारक मंडी पैलेस में राजस्थानी और मुगल स्थापत्य कला का मिश्रण बहुत ही खूबसूरत है जो देखने लायक है. जम्मू में आने वाले पर्यटकों के लिए मुबारक मंडी पैलेस आकर्षण का केंद्र है.
 
जम्मू के दर्शनीय स्थल रघुनाथ मंदिर
 
 
रघुनाथ मंदिर भगवान श्री राम को समर्पित है. जो जम्मू शहर के मध्य में स्थित है. रघुनाथ मंदिर मंदिर का निर्माण महाराजा गुलाब सिंह ने सन् 1835 में आरंभ करवाया था जिसे सन् 1860 में उनके पुत्र महाराजा रणवीर सिंह ने पूरा करवाया था. रघुनाथ मंदिर की आंतरिक हिस्सों में सोना जड़ा है जो यहां पर आने वाले पर्यटकों का मन मोह लेता है. इस मंदिर में की गई कारीगरी और नक्काशी एवं मंदिर में देवी देवताओं की कलात्मक एवं आकर्षक प्रतिमाएं देखने लायक है. जम्मू का यह रघुनाथ मंदिर भारत के प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है. दोस्तों आप भी कभी जम्मू शहर में घूमने के लिए जाते हैं तो रघुनाथ मंदिर में दर्शन करने जरूर जाए.
 
 प्राचीन बाहु किला
 
 
यह किला जम्मू से 4 किलोमीटर दूर तवी नदी के किनारे एक पहाड़ी पर स्थित है. इस किले का निर्माण महाराजा बाहुलोचन ने लगभग 3000 साल पहले करवाया था और बाद में डोगरा शासकों द्वारा इस किले का पुनर्निर्माण भी किया गया था. इस किले से पूरे शहर का खूबसूरत नजारा देखने लायक होता है. जम्मू के इस बाहु किले में की गई कारीगरी और नक्काशी देखने के लिए हमेशा पर्यटक आते रहते हैं. 
 
जम्मू का लोकप्रिय पर्यटन स्थल कुद
 
 
कुद जम्मू का खूबसूरत एक खूबसूरत हिल स्टेशन है. जो पर्यटकों के लिए आधुनिक सुविधाओं वाला एक खूबसूरत हिल स्टेशन है. कुद से पटनीटॉप की दूरी लगभग 8 किलोमीटर है और जम्मू से कुद की दूरी लगभग 100 किलोमीटर है. यहां पर साफ पानी के मनमोहक झरने हैं जो यहां पर आने वाले पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं.
 
जम्मू में घूमने के लिए सबसे सुंदर जगह अखनूर
 
 
अखनूर भारत का केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर में एक खूबसूरत जगह है. जम्मू से अखनूर की दुरी लगभग 29 किलोमीटर है. चिनाव नदी के किनारे बसा अखनूर को जम्मू की सबसे खूबसूरत जगह में से एक माना जाता है. कहा जाता है कि यहां पर महाराजा गुलाब सिंह का राजतिलक हुआ था. अखनूर में एक प्राचीन किला भी है. जो भारत के प्रसिद्ध किलो में से जाना जाता है. इस किले में की गई कारीगरी और नक्काशी देखने योग्य है.
 
जम्मू कश्मीर का सबसे प्रसिद्ध स्थल शिवखोड़ी गुफा
 
 
शिवखोड़ी जम्मू से 65 किलोमीटर की दूरी पर स्थित भगवान शिव जी को समर्पित एक बेहद खूबसूरत गुफा है जिसमें एक शिवलिंग है. इस गुफा का प्रवेश द्वार बेहद तंग है. लेकिन भीतर करीब आधा किलोमीटर जाने पर एक खुला मैदान है जहां सैकड़ों लोग एक साथ खड़े हो सकते हैं. कहा जाता की इस पवित्र गुफा का रास्ता सीधा स्वर्ग लोक की और जाता है.
 
जम्मू की प्रमुख झीलें मानसर और सुरिंसर झील
 
 
मानसर और सुरिंसर जम्मू की 2 प्रमुख झीलें हैं। जो अपनी प्राकृतिक सुंदरता के कारण लोकप्रिय है. मानसर झील जम्मू से 65 और सुरिंसर झील 45 किलोमीटर दूर स्थित है. यहां हर साल अप्रैल माह में मानसर मेला लगता है. यहां नौकायन की सुविधा भी है. पिकनिक के लिए यह स्थान बहुत ही खूबसूरत है.
 
जम्मू घूमने जाने का सही समय
 
जम्मू का मौसम सालभर सुखद रहता है. लेकिन बरसात में घूमने-फिरने में आपको परेशानी हो सकती है. सर्दियों में अगर आप जम्मू कश्मीर घूमने जाते हैं तो अपने साथ गर्म कपड़े जरूर ले जाएं.
 
जम्मू घूमने कैसे जाएं
 
देश का केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के जम्मू शहर में घूमने की यात्रा करना चाहते हैं तो बता दें कि जम्मू शहर भारत के विभिन्न शहरों से अच्छी तरह जुड़ा हुआ है. जम्मू मे आप सड़क मार्ग, रेल मार्ग और हवाई मार्ग से आसानी से पहुंच सकते हैं.
 
बस द्वारा जम्मू घूमने केसे जाएं
 
भारत मे किसी भी शहर में रहते हैं और बस द्वारा सड़क मार्ग से जम्मू कश्मीर की यात्रा करना चाहते हो तो बता दें कि जम्मू शहर देश के सभी प्रमुख सड़क मार्गो से अच्छी तरह जुड़ा हुआ है. देश के प्रमुख शहरों से जम्मू के लिए सीधी बस सेवाएं उपलब्ध हैं. दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और भी पड़ोसी राज्य से जम्मू के लिए प्रतिदिन बसों का आवागमन रहता है। आप देश के कोई भी हिस्से में हो जम्मू आसानी से पहुंच सकते हैं.
 
ट्रेन द्वारा जम्मू घूमने कैसे पहुंचे
 
ट्रेन द्वारा जम्मू की यात्रा करना चाहते हैं तो बता दे कि जम्मू रेलवे स्टेशन भारत के प्रमुख शहरों से अच्छी तरह जुड़ा हुआ है. देश के सभी प्रमुख शहरों से जम्मू शहर के लिए प्रतिदिन रेल सेवाएं उपलब्ध हैं. दिल्ली, अहमदाबाद, मुंबई, चेन्नई, भोपाल, कोलकाता तथा कन्याकुमारी जैसे शहरों से जम्मू के लिए हमेशा ट्रेनों का आवागमन रहता है. आप देश के किसी भी हिस्से से ट्रेन द्वारा जम्मू आसानी से पहुंच सकते हैं.
 
हवाई जहाज से जम्मू घूमने कैसे पहुंचे
 
जम्मू की यात्रा हवाई जहाज से करना चाहते हैं तो बता दें कि जम्मू शहर में देश का घरेलू एयरपोर्ट है. जम्मू एयरपोर्ट के लिए देश के बड़े शहरों से प्रतिदिन फ्लाइट का आवागमन रहता है. जम्मू का निकटतम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा ( Sheikh Ul Alam International Airport ) हवाई अड्डा श्रीनगर है. जो जम्मू से 265 किलोमीटर दूर है. श्रीनगर में देश और विदेश से नियमित रूप से फ्लाइट का आवागमन रहता है.
 
जम्मू शहर की यात्रा के दौरान कहां ठहरें?
 
जम्मू शहर जम्मू-कश्मीर का सबसे बड़ा शहर है और यह पर्यटकों के लिए खुबसूरत जगह होने से यहां पर अधिक संख्या में पर्यटक घूमने आते रहते हैं. इस लिए जम्मू में आपको कई सस्ती और महंगी होटल मौजूद है. जिसमें आप अपने बजट के अनुसार किसी भी होटल में ठहर सकते हैं. और इनके अलावा यहां अनेक छोटे-बड़े गेस्ट हाउस भी हैं. 
 
जम्मू के आसपास शहरो की दूरी:
 
जम्मू से पटनीटॉप की दूरी 
110 किलोमीटर
 
जम्मू से कटरा की दूरी
44 किलोमीटर
 
जम्मू से गुलमर्ग की दूरी 
313 किलोमीटर
 
जम्मू से सोनमर्ग की दूरी 
358 किलोमीटर
 
जम्मू से श्रीनगर की दूरी
266 किलोमीटर
 
जम्मू से पंजाब की दूरी
255 किलोमीटर
 
जम्मू से दिल्ली की दूरी
589 किलोमीटर
 
जम्मू से जयपुर की दूरी 
821 किलोमीटर