लालू प्रसाद के परिवार की जमींदारी इस चुनाव में समाप्त हो जाएगी : विजय सिन्हा

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 20-04-2024
  Vijay Sinha
Vijay Sinha

 

पटना. बिहार के उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने शनिवार को दावा करते हुए कहा कि राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के परिवार की जमींदारी इस चुनाव में समाप्त हो जाएगी. उन्होंने कहा कि उनके परिवार का एक भी सदस्य इस चुनाव में जीतने नहीं जा रहा है.

लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान पूरा हो गया है. इसके बाद राजद के नेता तेजस्वी यादव ने शनिवार को भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि भाजपा की 400 पार वाली फिल्म पहले ही दिन सुपर फ्लॉप हो गई है. इस बयान के बाद भाजपा के नेता विजय सिन्हा ने पलटवार करते हुए कहा कि तेजस्वी यादव क्या कहेंगे, क्या कभी वो अपने बारे में लिखेंगे कि वह फ्लॉप हो गए हैं.

उन्होंने कहा, "उनकी पारिवारिक जमींदारी समाप्त हो जाएगी इस बार के चुनाव में, उनके परिवार का एक भी सदस्य चुनाव नहीं जीतेगा और उन लोगों का खाता भी नहीं खुलेगा." उन्होंने आगे कहा कि बिहार को लूटने वाले, बिहार को बर्बाद करने वाले अब दिल्ली में जाकर देश को लूटने का काम करेंगे.

राहुल गांधी के कटिहार आगमन को लेकर सिन्हा ने कटाक्ष करते हुए कहा कि राहुल गांधी जब अपना ही क्षेत्र छोड़कर भाग जाते हैं तो दूसरे के क्षेत्र में आकर कितना वोट दिला सकते हैं. 

 

ये भी पढ़ें :   असम के 70 वर्षीय मेहबूब अली की राजनीतिक जुड़ाव को लेकर अपील
ये भी पढ़ें :   मोमिनपुर की साइमा खान ने UPSC में 165 वीं रैंक हासिल की, बताए कामयाबी के गुर