योगी सरकार ने बहुतों की दुकानें बंद करा दीं, इसलिए वो बौखलाए हुए हैं: नकवी

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 08-12-2021
मुख्तार अब्बास नकवी
मुख्तार अब्बास नकवी

 

नई दिल्ली. केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा है कि उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार ने बहुतों की दुकानें बंद करा दी है, इसलिए वो बौखलाए हुए हैं.

 
आईएएनएस से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में कट, कमीशन, करप्शन और करप्शन की दुकानें बंद करा दी है. इस वजह से जो इन सब मामलों के किंग थे, उनमें बौखलाहट स्वाभाविक है. उन्हें लगता है कि वो फिर से दंगो और दबंगो के कंधे पर बैठकर सत्ता हासिल कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि ये अब अपने मंसूबे में कभी कामयाब नहीं हो पाएंगे.
 
नकवी ने कहा कि अब उत्तर प्रदेश में अपराधियों को सरंक्षण देने वालो की सरकार नहीं बनेगी. उन्होंने दावा किया कि यूपी में प्रदेश के लोगों की सुरक्षा और समृद्धि भाजपा की प्राथमिकता थी, है और रहेंगी .
 
राज्य सभा से निलंबित 12 सांसदों के मुद्दे पर हंगामा करने वाले विरोधी दलों पर भी नकवी ने निशाना साधा.