योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव में एबीवीपी को सफलता मिलने पर बधाई दी

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 20-09-2025
Yogi Adityanath congratulated ABVP on its success in Delhi University Students Union elections.
Yogi Adityanath congratulated ABVP on its success in Delhi University Students Union elections.

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) को सफलता प्राप्त करने की हार्दिक बधाई दी है.
 
योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार की देर शाम ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद को ऐतिहासिक सफलता प्राप्त करने की हार्दिक बधाई.
 
योगी ने कहा, ‘‘यह विजय एबीवीपी के दर्शन 'ज्ञान, शील, एकता' की बढ़ती स्वीकार्यता को समर्पित है. सभी विजयी प्रत्याशियों का भविष्य उज्ज्वल हो, यही कामना है.
 
दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) चुनाव में राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ से संबद्ध अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने अध्यक्ष पद सहित तीन पदों पर जीत हासिल की जबकि कांग्रेस समर्थित एनएसयूआई को बेहद रोमांचक मुकाबले में केवल एक पद से ही संतोष करना पड़ा.