ख्वाजा अब्दुल लतीफ चिश्ती का साप्ताहिक उर्स 25 जनवरी को

Story by  राकेश चौरासिया | Published by  [email protected] • 1 Years ago
ख्वाजा अब्दुल लतीफ चिश्ती का साप्ताहिक उर्स  25 जनवरी को
ख्वाजा अब्दुल लतीफ चिश्ती का साप्ताहिक उर्स 25 जनवरी को

 

आवाज-द वॉयस / जोधपुर

सजी हुई दरगाह खूबसूरत लग रही है, जायरीन में बहुत जोशो-खरोश है, जोधपुर के ख्वाजा अब्दुल लतीफ शाह चिश्ती साहिब रहमतुल्लाह अलैह का साप्ताहिक उर्स होने को है, उन्होंने मारवाड़ में गंगा-जमुनी सभ्यता की मिसाल कायम की,

यह उर्स अगली 25 जनवरी 2021 को राजस्थान राज्य सरकार के कोविड निर्देशों का पालन करते हुए उत्साह और भक्ति के साथ मनाया जाएगा,

राजस्थान सरकार की कोरोना गाइडलाइन के मुताबिक हर साल की तरह उर्स के सभी संस्कार बेहद सावधानी से किए जाएंगे.

सज्जादानशीं पीर मुहम्मद नजमुल हसन नजमी सुलेमानी चिश्ती की उपस्थिति में यह इबादत की जाएगी, सभी रस्में पीर मुहम्मद अबुल हसन मिनाई चिश्ती की देखरेख में संपन्न होंगी,

उन्होंने कहा कि 25 जनवरी को स्नान व प्रकाश समारोह, 26 जनवरी को शाम 5 बजे ध्वजारोहण समारोह, 27 जनवरी को चादर शरीफ में शाम की रस्म, 28 जनवरी को दोपहर 3 बजे राष्ट्रीय एकता कार्यक्रम, 29 जनवरी को दोपहर 2 बजे इबादत के साथ बड़ी चादर की रस्म अदा की जाएगी,