Vidinam has created several national records within 10 months of its operations: Minister Vasavan
आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
केरल के बंदरगाह मंत्री वी एन वासवन ने मंगलवार को कहा कि यहां विड़िण्गम अंतरराष्ट्रीय बंदरगाह ने पिछले साल दिसंबर में परिचालन शुरू होने के बाद से 10 महीनों में देश में सबसे अधिक संख्या में विशाल मालवाहक जहाजों को संभालने सहित कई राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाए हैं.
मंत्री ने फेसबुक पर एक पोस्ट में बताया कि इसके अलावा, बंदरगाह पर एमएससी वेरोना का भी संचालन किया जाएगा, जो देश में अब तक का सबसे गहरा ड्राफ्ट कंटेनर जहाज है, जिसका ड्राफ्ट 17.1 मीटर है और यह जहाज मंगलवार सुबह विड़िण्गम पहुंचा.
उन्होंने कहा कि यह बंदरगाह पर परिचालन शुरू होने के बाद से पहुंचा 500वां जहाज है, जो अंतरराष्ट्रीय मालवाहक नौवहन क्षेत्र में इस बंदरगाह के बढ़ते महत्व को दर्शाता है.
इस बंदरगाह को बनाने और इसका परिचालन करने वाले ‘अडाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन’ (एपीएसईजेड) ने कहा कि विड़िण्गम में आए 500 जहाजों में से 28 विशाल मालवाहक जहाज थे जो किसी एक भारतीय बंदरगाह पर दर्ज की गई अब तक की सबसे अधिक संख्या है.
उसने एक बयान में कहा, ‘‘ये आंकड़े भारत के समुद्री बुनियादी ढांचे में बंदरगाह के रणनीतिक महत्व और वैश्विक व्यापार को आगे बढ़ाने में इसकी बढ़ती भूमिका को रेखांकित करते हैं.