उत्तराखंड : 7 जनपदों में 24 सितंबर तक तेज बारिश, अलर्ट

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] • 2 Months ago
Uttarakhand: Heavy rain in 7 districts till September 24, alert
Uttarakhand: Heavy rain in 7 districts till September 24, alert

 

देहरादून.

मौसम विभाग ने उत्तराखंड में 24 सितंबर तक तेज बारिश के साथ ही आकाशीय बिजली चमकने के साथ ही ओलावृष्टि होने की चेतावनी जारी की है. खासतौर पर देहरादून के साथ ही टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, पिथौरागढ़, बागेश्वर जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक अगले कुछ दिन तक पूरे राज्य में मानसून सक्रिय रहेगा. देहरादून और पर्वतीय जिलों में भारी बारिश के आसार बन रहे हैं. बुधवार को भी देहरादून के कई इलाकों में बारिश हुई. मौसम विभाग के मुताबिक गुरुवार को भी देहरादून में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे.