उत्तर प्रदेशः मजार पर तोड़फोड़ के आरोप में 2 भाई गिरफ्तार

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 25-07-2022
उत्तर प्रदेशः मजार पर तोड़फोड़ के आरोप में 2 भाई गिरफ्तार
उत्तर प्रदेशः मजार पर तोड़फोड़ के आरोप में 2 भाई गिरफ्तार

 

आवाज- द वॉयस/ एजेंसी

उत्तर प्रदेश के बिजनौर में पुलिस ने दो भाइयों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने कथित तौर पर सांप्रदायिक अशांति भड़काने के इरादे से 100 साल पुरानी 'मजारों' में तोड़फोड़ की थी. रविवार शाम बिजनौर के शेरकोट इलाके में कुतुब शाह के मकबरे के साथ-साथ दरगाह भूरे शाह बाबा और जलालशाह बाबा की मजार को नष्ट करने के दौरान मोहम्मद कमाल और मोहम्मद आदिल के रूप में पहचाने जाने वाले पुरुषों को नारंगी रंग की टोपी पहने पाया गया.

उन्होंने कब्र पर चढ़ाई गई चादर में भी आग लगा दी. घटना का पता तब चला, जब कुछ राहगीरों ने भाइयों को भगदड़ करते देखा और पुलिस को सूचना दी. बिजनौर के जिलाधिकारी और एसपी ने मौके पर पहुंचकर तीन टूटे मकबरों की मरम्मत का काम तुरंत शुरू करने का आदेश दिया.

एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने कहा कि इन लोगों ने राज्य में माहौल खराब करने की साजिश रची थी. अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, कमाल सऊदी अरब और कुवैत समेत कई देशों की यात्रा कर चुका है और जांच एजेंसियां इस एंगल से भी जांच करेंगी.

एटीएस, आईबी और एसटीएफ के अलावा, अन्य केंद्रीय एजेंसियों से भी पुरुषों से पूछताछ की जाने की संभावना है.