मुलायम सिंह के निधन पर उलमा बोले, अल्पसंख्यकों के प्रति रखते थे सहानुभूति

Story by  मुकुंद मिश्रा | Published by  [email protected] | Date 11-10-2022
मुलायम सिंह के निधन पर उलमा बोले, अल्पसंख्यकों के प्रति रखते थे सहानुभूति file photo
मुलायम सिंह के निधन पर उलमा बोले, अल्पसंख्यकों के प्रति रखते थे सहानुभूति file photo

 

एम मिश्र /लखनऊ
 
समाजवादी पार्टी के संस्थापक व पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव के निधन पर मुस्लिम धर्मगुरुओं सहित अल्पसंख्यक समुदाय से जुड़े विभागों के चेयरमैन ने गहरा दुख जताया. 
 
ऐशबाग ईदगाह के इमाम मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने मुलायम सिंह के देहांत सैफई जाकर गम का इजहार किया. पूर्व मुख्यमंत्री व मुलायम सिंह के पुत्र अखिलेश यादव से मिलकर उन्हें धैर्य बंधाया.
 
मौलाना ने कहा कि रफीकुल मुल्क मुलायम सिंह यादव अल्पसंख्यकों के प्रति सहानुभूति रखते थे. वे एक साहसी नेता थे. बाबरी मस्जिद मामले में उन्होंने देश के संविधान और कानून को हमेशा सर्वोच्च रखा.
 
मौलाना ने कहा कि वे समाजवादी नेता राम मनोहर लोहिया के उत्तराधिकारी होने के साथ ही सामाजिक सोच और विचारधारा के एक महान नेता थे. उन्होंने कहा कि उनकी मृत्यु एक युग का अंत है.
 
मौलाना ने कहा कि मुलायम सिंह हमेशा उलमा की कद्र करते थे.यां फरंगी महली से अच्छे संबन्ध थे. ईद और बकरीद के मौके पर वह ईदगाह आते थे.   
 
ऑल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड के महासचिव मौलाना यासूब अब्बास ने देश के पूर्व रक्षा मंत्री व प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के निधन पर शोक व्यक्त किया.
 
मौलाना ने कहा कि मुलायम सिंह ने हर वर्ग के लोगों के लिये काम किया था. यही वजह थी कि वो सबके बीच लोकप्रिय थे। उन्होंने कहा कि मुलायम सिंह द्वारा देश व प्रदेश के लिये किये गये कार्यों को भुलाया नहीं जा सकता है. 
 
उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद के चेयरमैन डा. इफ्तिखार अहमद जावेद ने मुलायम के निधन पर शोक जताया. उन्होंने कहा कि मुलायम सिंह की अल्पसंख्यक समुदाय में बेहद अच्छी लोकप्रियता थी.
 
वो प्रदेश के मुख्यमंत्री और देश के रक्षामंत्री भी रहे, उनका जाना इस देश व प्रदेश के लिये गहरी क्षति है. उत्तर प्रदेश उर्दू अकादमी के चेयरमैन चौधरी कैफुल वरा ने कहा कि मुलायम सिंह यादव के निधन का समाचार पाकर स्तब्ध हूं.
 
उन्होंने कहा कि नेताजी के योगदान को विस्मृत कर पाना असंभव है. समाजवाद की जिस परिभाषा को नेताजी ने नये परिवेश में ढाला है वह निश्चित ही भारतीय समाज और राजनीति को सामाजिक समरसता की ओर हमेशा अग्रेषत करेगी.
 
उन्होंने कहा कि ईश्वर उनकी आत्मा को अपने चरणों में स्थान दे और परिजनों को इस दुख की घड़ी में सम्बल प्रदान करे. उत्तर प्रदेश राज्य हज कमेटी के चेयरमैन मोहसिन रजा ने कहा कि देश व प्रदेश की राजनीति का एक अनमोल दीपक बुझ गया.
 
असंख्य उतार चढ़ाव की सामाजिक, राजनीतिक, व्यक्तिगत स्मरणों के साथ नेताजी मुलायम सिंह यादव ने  दुनिया को अलविदा कहा. उन्होंने कहा कि दशकों दशक में ऐसे नेता का जन्म होता है.
 
नेताजी का हमारे बीच से चले जाना एक अपूर्णीय क्षति है. उन्होंने कहा कि ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति की कामना व शोकाकुल परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं.