उदयपुर हत्याकांडः राजस्थान के उलेमा बोले, इस्लाम रक्तपात और कलह पसंद नहीं करता

Story by  राकेश चौरासिया | Published by  [email protected] | Date 28-06-2022
उदयपुर हत्याकांडः राजस्थान के उलेमा बोले, इस्लाम रक्तपात और कलह पसंद नहीं करता
उदयपुर हत्याकांडः राजस्थान के उलेमा बोले, इस्लाम रक्तपात और कलह पसंद नहीं करता

 

आवाज-द वॉयस / नई दिल्ली-जयपुर

राजस्थान के उलेमा ने कहा कि उदयपुर में ‘मानवता का खून’ शर्मनाक है. इस्लाम और मानवता के खिलाफ है. उलेमा ने साफ शब्दों में कहा, ‘‘इस्लाम में हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है.’’ जोधपुर राजस्थान के उलेमा ने उदयपुर में एक युवक की हत्या की कड़ी निंदा करते हुए कहा है कि एक युवक की हत्या मानवता के खून के समान है और बहुत ही शर्मनाक कृत्य है. यह बहुत बुरा काम है, जो इस्लाम और मानवता के खिलाफ किया गया है. जब आवाज-द वॉयस ने इस विषय पर उलेमा से बात की, तो उन्होंने हिंसा को कठोर शब्दों में शर्मनाक और हर तरह से गलत बताया.

इस्लाम में हिंसा के लिए कोई जगह नहींः मुफ्ती शेर मुहम्मद

राजस्थान के ग्रैंड मुफ्ती मौलाना शेर मुहम्मद ने कहा कि अल्लाह सर्वशक्तिमान को हिंसा पसंद नहीं है. इस्लाम में हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है. इस्लाम कहता है कि धरती पर खून मत बहाओ. मानवता और शांति ही सीधा रास्ता है. उन्होंने कहा कि यह कृत्य उदयपुर में मानवता के खिलाफ है. शांति, ईमानदारी और प्रेम जीवन की संपूर्ण संहिता है. खून बहाने से कुछ हासिल नहीं होता. राजस्थान के मुफ्ती ने कहा कि मानव जीवन इतना सस्ता नहीं है कि इतनी क्रूरता से मारा जाए. यह बहुत ही शर्मनाक और दुर्भाग्यपूर्ण है.

हत्या बेहद दुर्भाग्यपूर्णः पीर अबुल हसन मिनाई चिश्ती

ख्वाजा अब्दुल लतीफ शाह निजामी सुलेमानी चिश्ती दरगाह के नजीम-ए-अला पीर अब्दुल कारी मुहम्मद अबुल हसन मिनाई चिश्ती ने कहा कि उदयपुर में एक युवक की हत्या बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है और इसकी जितनी निंदा की गई, उतनी ही कम. हिंदू-मुस्लिम एकता की भूमि भारतीय राज्य राजस्थान में रक्तपात होना एक बड़ी बात है. उन्होंने कहा कि हर इंसान को हंसी और खुशी जीवन जीने का अधिकार है. इस्लाम में हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है.

सुंदर उदयपुर में हिंसक कलंकः मुहम्मद अतीकी

मारवाड़ मुस्लिम एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी के सीईओ और उपाध्यक्ष मुहम्मद अतीक ने कहा कि यह शहर पर्यटन के लिए पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है. यह झीलों का शहर है. राजस्थान की जन्नत और खूबसूरत शहर उदयपुर में हुई वीभत्स हिंसा शर्मसार करने वाली है. उन्होंने कहा कि अहिंसा इस्लाम और मानवता का वास्तविक मार्ग है. मनुष्य का मनुष्य के साथ भाईचारा हर हाल में कायम रहना चाहिए.

मुहम्मद अतीक ने कहा कि इस्लाम रक्तपात और कलह पसंद नहीं करता. गंगा-जमुनी सभ्यता और सांप्रदायिक सौहार्द भारत, राजस्थान और इस्लाम की असली पहचान है. अगर कोई गलत जानकारी देता है, तो शिकायत की जा सकती है. देश का कानून हाथ में नहीं लेना चाहिए.

मानवता और इस्लाम के खिलाफ है हत्याः शहर काजी

जोधपुर के काजी वाहिद अली ने कहा कि भारत एक सुंदर गुलशन है और राजस्थान में कई धर्मों के लोग वर्षों से फूलों की तरह मिलते रहे हैं. उदयपुर में युवक की हत्या मानवता के खिलाफ है. उन्होंने कहा कि राजस्थान के उदयपुर का आम आदमी शांतिप्रिय नागरिक है और वह शांतिपूर्ण जीवन जीना चाहता है, इससे पर्यटन व्यवसाय भी प्रभावित होगा.