आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
मुंबई में गणपति उत्सव के दौरान भगवान गणेश की सबसे प्रतिष्ठित मूर्तियों में से एक लालबागचा राजा का विसर्जन रविवार को ज्वारभाटा के कारण अरब सागर में ऊंची लहरे उठने के कारण विलंबित कर दिया गया। सूत्रों ने यह जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि आमतौर पर लालबागचा राजा की मूर्ति को एक बेड़े पर रखकर सुबह नौ बजे से पहले दक्षिण मुंबई के गिरगांव चौपाटी पर गहरे समुद्र में विसर्जित कर दिया जाता है, लेकिन इस साल पहली बार अप्रत्याशित परिस्थितियों के कारण इस प्रक्रिया में देरी हुई.
देरी के बावजूद लालबागचा राजा को विदाई देने आए हजारों श्रद्धालु चौपाटी पर इंतजार करते रहे.
मूर्ति का विसर्जन जुलूस शनिवार को शुरू हुआ और रविवार सुबह उसे गिरगांव चौपाटी पर लाया गया, संयोग से उस समय तेज लहरें ऊठ रही थीं.
सुबह से ही हजारों श्रद्धालु लालबागचा राजा को विदाई देखने के लिए चौपाटी पर जमा हो गए.
नगर निकाय एवं पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद थे और स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहे थे.