पुलिसकर्मियों का दृढ़ समर्पण देश को सुरक्षित रखता है: प्रधानमंत्री मोदी

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 21-10-2025
The unwavering dedication of police personnel keeps the country safe: PM Modi on Police Commemoration Day
The unwavering dedication of police personnel keeps the country safe: PM Modi on Police Commemoration Day

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 
उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय मंत्रियों राजनाथ सिंह एवं अमित शाह ने मंगलवार को पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर पुलिसकर्मियों की सराहना करते हुए कहा कि उनकी बहादुरी, करुणा और कर्तव्य के प्रति अटूट भावना के कारण देश और देशवासी सुरक्षित रह पाते हैं।
 
उपराष्ट्रपति ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा कि वह पुलिसकर्मियों के अनुकरणीय साहस और सर्वोच्च बलिदान को भावभीनी श्रद्धांजलि देते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘राष्ट्र की रक्षा और देश के लोगों की सुरक्षा एवं कल्याण सुनिश्चित करने के लिए अपनी अटूट प्रतिबद्धता के कारण वे अत्यधिक सम्मान के हकदार है।’’
 
राधाकृष्णन ने कहा कि संकट और मानवीय आवश्यकता के समय में भी सेवा के लिए दृढ़ समर्पण और तत्परता के माध्यम से वे बहादुरी, करुणा और कर्तव्य के प्रति अदम्य भावना का उदाहरण प्रस्तुत करते हैं।
 
प्रधानमंत्री मोदी ने पुलिसकर्मियों की सराहना करते हुए कहा कि उनका दृढ़ समर्पण देश और देशवासियों को सुरक्षित रखता है।
 
प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘पुलिस स्मृति दिवस पर हम अपने पुलिसकर्मियों के साहस को सलाम करते हैं और कर्तव्य पालन में उनके सर्वोच्च बलिदान को याद करते हैं। उनका अटूट समर्पण हमारे देश और यहां के लोगों को सुरक्षित रखता है।’’
 
उन्होंने कहा, ‘‘संकट और जरूरत के समय में उनकी बहादुरी और प्रतिबद्धता सराहनीय है।’’
 
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि पुलिस बलों ने नागरिकों के अधिकारों की रक्षा के अलावा, अपराधों और आंतरिक सुरक्षा के प्रति खतरों को विफल करके गौरव गाथा लिखी है।
 
गृह मंत्री ने कहा कि तत्काल कदम उठाने वालों के रूप में पुलिस बलों ने अपराधों और आंतरिक सुरक्षा के लिए खतरों को विफल करके और अनुकरणीय साहस और प्रतिबद्धता के साथ नागरिकों के अधिकारों की रक्षा करके गौरव गाथा लिखी है।
 
उन्होंने कहा, ‘‘देश की सेवा में अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों को मेरी भावभीनी श्रद्धांजलि।’’
 
गृह मंत्री ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस और आजाद हिंद फौज (आईएनए) के ‘‘वीर योद्धाओं’’ को भी श्रद्धांजलि अर्पित की।
 
उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘आजाद हिंद फौज की स्थापना दिवस पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस और आईएनए के बहादुर योद्धाओं को नमन।’’
 
उन्होंने कहा, ‘‘नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने आईएनए के माध्यम से क्रांतिकारियों के दिलों में यह दृढ़ विश्वास जगाया कि देशवासी अपनी सेना और सैन्य अभियानों के माध्यम से स्वतंत्रता प्राप्त कर सकते हैं।’’
 
गृह मंत्री ने कहा कि आज़ादी के आंदोलन के वे सैनिक, जिन्होंने नेताजी के नेतृत्व में 1943 में अंडमान और निकोबार द्वीप समूह पर तिरंगा फहराया और भारत की स्वतंत्रता की घोषणा की, राष्ट्र-प्रथम की भावना के लिए सदैव प्रेरणा बने रहेंगे।
 
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि एक ओर जहां सीमाओं पर अस्थिरता है, वहीं समाज में नए प्रकार के अपराध, आतंकवाद और वैचारिक युद्ध उभर रहे हैं।