The Prime Minister has betrayed the people of Ladakh, the politics of violence should be stopped and dialogue should be started: Rahul
आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने लद्दाख में हुई हिंसा में एक पूर्व सैनिक के मारे जाने का हवाला देते हुए मंगलवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस केंद्रशासित प्रदेश के लोगों साथ धोखा किया है.
उन्होंने ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री को "हिंसा और डर की राजनीति बंद करके" संवाद करना चाहिए तथा हिंसा की न्यायिक जांच होनी चाहिए.
बीते 24 सितंबर को हुई हिंसा में कारगिल युद्ध में भाग लेने वाले पूर्व सैनिक त्सावांग थारचिन की भी मौत हो गई थी। राहुल गांधी ने 'एक्स' पर थारचिन के पिता का एक वीडियो साझा किया.
राहुल गांधी ने पोस्ट किया, "पिता फौजी, बेटा भी फौजी, जिनके खून में देशभक्ति बसी है. फिर भी भाजपा सरकार ने देश के वीर बेटे की गोली मारकर जान ले ली, सिर्फ इसलिए क्योंकि वो लद्दाख और अपने अधिकार के लिए खड़ा था."
उन्होंने कहा, "पिता की दर्द भरी आंखें बस एक सवाल कर रही है - क्या आज देशसेवा का यही सिला है?"
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष का कहना है, " हमारी मांग है कि लद्दाख में हुई इन हत्याओं की निष्पक्ष न्यायिक जांच होनी ही चाहिए और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए.
उन्होंने कहा, "मोदी जी, आपने लद्दाख के लोगों को धोखा दिया है। वो अपना हक़ मांग रहे हैं, संवाद कीजिए - हिंसा और डर की राजनीति बंद कीजिए.