Radhakrishnan condoles the demise of senior BJP leader V.K. Malhotra
आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
उपराष्ट्रपति सी. पी. राधाकृष्णन ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता विजय कुमार मल्होत्रा के निधन पर शोक व्यक्त किया और खेल प्रशासन सहित सार्वजनिक जीवन में उनके योगदान को याद किया.
दिल्ली से पांच बार सांसद और दो बार विधायक रहे मल्होत्रा का आज सुबह निधन हो गया। वह 93 वर्ष के थे.
उपराष्ट्रपति ने कहा कि मल्होत्रा एक अनुभवी नेता थे, जिन्हें लोगों की चिंताओं की गहरी समझ थी। उनकी इन्हीं खूबियों के कारण उन्हें व्यापक रूप से सम्मानित किया जाता था.
राधाकृष्णन ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘खेल प्रशासन सहित सार्वजनिक जीवन में श्री मल्होत्रा जी के अमूल्य योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा.