जम्मू-कश्मीर के रामबन में आतंकवादी की जमीन कुर्क

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 09-10-2025
Terrorist's land attached in Jammu and Kashmir's Ramban
Terrorist's land attached in Jammu and Kashmir's Ramban

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली 

 
 जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में बृहस्पतिवार को एक आतंकवादी की कृषि भूमि कुर्क कर ली गई जो पाकिस्तान में है। पुलिस ने यह जानकारी दी।
 
पुलिस के एक प्रवक्ता के अनुसार, दुमकी-सुम्बर में 4.11 कनाल जमीन फारूक अहमद उर्फ़ आबिद की है। इसे गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम की धारा 25 के तहत कुर्क किया गया है।
 
उन्होंने कहा कि उचित कानूनी प्रक्रियाओं का पालन करते हुए संपत्ति को आधिकारिक राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज कर लिया गया तथा बिक्री या हस्तांतरण पर रोक लगाने वाला नोटिस विधिवत जारी कर दिया गया।
 
उन्होंने बताया कि कुर्की की कार्रवाई कार्यकारी मजिस्ट्रेट और अन्य सरकारी गवाहों की मौजूदगी में की गई, जिसमें कानूनी मानदंडों का अनुपालन सुनिश्चित किया गया।
 
उन्होंने कहा, "यह निर्णायक कदम क्षेत्र में गैरकानूनी और विध्वंसकारी गतिविधियों की चल रही जांच में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है।"
 
प्रवक्ता ने कहा, "यह राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरों को बेअसर करने और केंद्र शासित प्रदेश में आंतरिक सुरक्षा को मजबूत करने के लिए पुलिस के दृढ़ संकल्प और प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है।"
 
जून में पुलिस ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) के एक अन्य आतंकवादी अली मोहम्मद उर्फ ​​इब्राहिम (सुम्बर गांव) की 1.11 कनाल जमीन कुर्क की थी।