आतंकवादी मॉड्यूल कार्रवाई: पूछताछ के लिए बुलाए गए मेवा विक्रेता की जलने से मौत

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 17-11-2025
Terrorist module crackdown: Dry fruit seller called for questioning dies of burn injuries
Terrorist module crackdown: Dry fruit seller called for questioning dies of burn injuries

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 
आतंकवादी मॉड्यूल मामले में पूछताछ के लिए पुलिस द्वारा बुलाए जाने के बाद खुद को आग लगाने वाले मेवा विक्रेता की यहां एक अस्पताल में मौत हो गई। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।
 
अधिकारियों ने बताया कि बिलाल अहमद वानी ने रविवार को काजीगुंड में खुद को आग लगा ली थी। अनंतनाग के एक अस्पताल में रविवार देर रात उसकी हालत बिगड़ने पर उसे एसएमएचएस अस्पताल रेफर कर दिया गया था।
 
उन्होंने बताया कि वानी ने आधी रात के बाद दम तोड़ दिया।
 
पुलिस ने आतंकवादी मॉड्यूल मामले में पूछताछ के लिए वानी और उसके बेटे जसीर बिलाल को हिरासत में लिया था। उन्होंने बताया कि बिलाल को बाद में रिहा कर दिया गया था जबकि उसका बेटा पूछताछ के लिए हिरासत में है।
 
वानी ‘सफेदपोश आतंकवादी मॉड्यूल’ मामले में मुख्य आरोपी के रूप में सामने आए डॉ. मुजफ्फर राठेर का पड़ोसी है।
 
माना जा रहा है कि मुजफ्फर फिलहाल अफगानिस्तान में है, जबकि उसके छोटे भाई डॉ. अदील राठेर को छह नवंबर को उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से गिरफ्तार कर लिया गया था।