तेलंगाना: बीआरएस विधायक मगंती गोपीनाथ का निधन, राजनीतिक हलकों में शोक की लहर

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 08-06-2025
Telangana: BRS MLA Maganti Gopinath passes away, wave of mourning in political circles
Telangana: BRS MLA Maganti Gopinath passes away, wave of mourning in political circles

 

हैदराबाद

तेलंगाना में भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के वरिष्ठ विधायक मगंती गोपीनाथ का रविवार सुबह 63 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उन्हें बीते 5 जून को दिल का दौरा पड़ने के बाद एआईजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान आज सुबह पौने छह बजे उनका निधन हो गया।

गोपीनाथ हैदराबाद की जुबली हिल्स सीट से विधायक थे। उन्होंने 2023 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व क्रिकेट कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन को हराकर सुर्खियां बटोरी थीं।

गोपीनाथ ने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) से की थी। वे पार्टी की हैदराबाद इकाई के अध्यक्ष भी रहे। वर्ष 2014 में वे पहली बार जुबली हिल्स से तेदेपा के टिकट पर विधायक बने। वर्ष 2016 में उन्होंने पार्टी के कई अन्य विधायकों के साथ बीआरएस (तत्कालीन टीआरएस) का दामन थाम लिया। इसके बाद वे 2018 और 2023 में बीआरएस के टिकट पर दोबारा निर्वाचित हुए।

गोपीनाथ के निधन पर तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी, केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी, बीआरएस के कार्यकारी अध्यक्ष के. टी. रामा राव समेत कई दिग्गज नेताओं ने गहरा शोक व्यक्त किया है। नेताओं ने उन्हें एक सक्रिय, अनुभवी और जनप्रिय जनप्रतिनिधि बताते हुए श्रद्धांजलि दी।

राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्र में गोपीनाथ की भूमिका को याद करते हुए उनके समर्थकों और क्षेत्रवासियों में भी शोक की लहर है। पार्टी सूत्रों के अनुसार, उनके अंतिम संस्कार की तैयारी उनके पारिवारिक निवास पर की जा रही है।