कोल्लम में व्यक्ति ने पत्नी की हत्या की, ‘फेसबुक लाइव’ में हत्या की बात कबूली

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  onikamaheshwari | Date 22-09-2025
Kollam man kills wife, confesses to murder in Facebook Live
Kollam man kills wife, confesses to murder in Facebook Live

 

कोल्लम

कोल्लम के पुनालुर के पास कूठनाडि में 39 वर्षीय महिला की उसके पति ने सोमवार को कथित तौर पर गला रेतकर हत्या कर दी और बाद में ‘फेसबुक लाइव’ पर हत्या की बात कबूली। पुलिस ने यह जानकारी दी।
 
मृतका की पहचान कोल्लम के कूठनाडि निवासी शालिनी के रूप में हुई है। उसके पति इसहाक ने बाद में पुनालुर थाने में आत्मसमर्पण कर दिया।
 
प्राथमिकी के अनुसार दंपति के वैवाहिक जीवन में समस्याएं थीं। प्राथमिकी में कहा गया है, ‘‘सुबह करीब साढ़े छह बजे जब शालिनी नहाने के लिए रसोई के पीछे पाइपलाइन के पास गई, तो आरोपी ने उस पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे उसकी गर्दन, छाती और पीठ पर गहरे जख्म हो गए।’’
 
अपराध के तुरंत बाद इसहाक ने ‘फेसबुक’ पर ‘लाइव’ आकर हत्या की बात स्वीकार की और शालिनी पर विश्वासघात और गहनों की हेराफेरी का आरोप लगाया। बाद में वह थाने पहुंचा और पुलिस को अपनी पत्नी की हत्या की सूचना दी।
 
पुलिस की टीम जल्द घटनास्थल पहुंची और शालिनी को मृत पाया। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि शालिनी के शव को बाद में अस्पताल ले जाया गया।
 
दंपति के 19 वर्षीय बेटे की शिकायत के आधार पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 103(1) (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
 
पुलिस ने बताया कि फोरेंसिक टीम उस घर की जांच कर रही है जहां हत्या हुई थी। पुलिस ने बताया कि मृतका और आरोपी दोनों के मोबाइल फोन जब्त कर लिए गए हैं।