लखनऊ (उत्तर प्रदेश)
उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने सोमवार को जानकारी दी कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 की हाल ही में जारी रैंकिंग में लखनऊ देश का तीसरा सबसे स्वच्छ शहर बन गया है।मंत्री ने बताया कि राजधानी लखनऊ ने अपनी पिछली रैंकिंग से 41 स्थानों की छलांग लगाकर यह मुकाम हासिल किया है।
उन्होंने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर पोस्ट करते हुए लिखा, "केंद्र सरकार के 'स्वच्छता सर्वेक्षण-2024' में राज्य की राजधानी लखनऊ ने नया कीर्तिमान स्थापित किया है। जारी सूची में लखनऊ जिला अपनी पूर्व रैंकिंग से 41 स्थान ऊपर चढ़कर देशभर में तीसरे स्थान पर पहुंच गया है।"
स्वच्छ सर्वेक्षण केंद्र सरकार के पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय की एक प्रमुख पहल है, जो शहरी क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था और कचरा प्रबंधन की व्यापक समीक्षा करता है।इस बार के सर्वेक्षण में कई नए मानक जोड़े गए हैं, जिनमें स्कूलों की सफाई व्यवस्था का आकलन भी शामिल है—जैसे लड़कों और लड़कियों के लिए अलग-अलग शौचालयों की उपलब्धता और गीले व सूखे कचरे के सुरक्षित निपटान की व्यवस्था।
गौरतलब है कि स्वच्छ भारत मिशन की शुरुआत 2 अक्टूबर, 2014 को एक राष्ट्रीय अभियान के रूप में देशभर में की गई थी, जिसका उद्देश्य स्वच्छता को जन आंदोलन बनाना है।