दिल्ली के स्कूलों में बम की धमकी: माता-पिता ने कार्रवाई की मांग की

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 16-07-2025
Bomb threats in Delhi schools: Angry parents demand strict action against culprits
Bomb threats in Delhi schools: Angry parents demand strict action against culprits

 

नई दिल्ली

दिल्ली के शैक्षणिक संस्थानों को बार-बार मिल रही बम की झूठी धमकियों से नाराज़ और चिंतित माता-पिता ने बुधवार को प्रशासन से दोषियों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की। आज पांच निजी स्कूलों को धमकी भरे ईमेल मिले, जो तीसरे दिन लगातार मिली ऐसी धमकियों का हिस्सा थे।

हालांकि ये सभी धमकियाँ झूठी (होक्स) साबित हुईं, लेकिन इससे बच्चों की पढ़ाई बाधित हुई और माता-पिता में भारी दहशत फैल गई।

एक अग्निशमन अधिकारी के अनुसार, बुधवार सुबह 5:26 बजे द्वारका स्थित सेंट थॉमस स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी वाला ईमेल मिला। इसके बाद 6:30 बजे वसंत कुंज के वसंत वैली स्कूल, 8:12 बजे हौज खास स्थित मदर इंटरनेशनल स्कूल, और लगभग उसी समय पश्चिम विहार के रिचमंड ग्लोबल स्कूल को भी धमकी भरे ईमेल मिले।

लोदी एस्टेट स्थित सरदार पटेल विद्यालय को भी ऐसा ही ईमेल मिला। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि स्कूल की पूरी तरह जांच की गई और कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।इन धमकियों के बाद स्कूलों में सावधानीवश बच्चों को निकाला गया, जिससे माता-पिता घबरा गए और बच्चों को लेने के लिए स्कूलों की ओर दौड़ पड़े

सेंट थॉमस स्कूल, द्वारका के बाहर खड़े 12 साल के छात्र के पिता राकेश अरोड़ा ने कहा,"स्कूलों को बम की धमकियाँ मिलना बहुत ही चिंता की बात है। इससे न सिर्फ डर फैलता है, बल्कि बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित होती है। भले ही ये झूठी साबित हो रही हैं, लेकिन एक माता-पिता के तौर पर डरना स्वाभाविक है।"

स्कूल के बाहर इंतज़ार कर रहीं अनिता मेहरा ने कहा,"ये अनिश्चितता बेहद परेशान करने वाली है। जैसे ही कॉल आया, मैंने सब कुछ छोड़ दिया और यहां आ गई। मेरी बेटी भी डरी हुई थी जब मैंने उसे उठाया।"

वसंत वैली स्कूल के बाहर एक अन्य अभिभावक ने बताया कि उन्होंने खबर देख कर तुरंत स्कूल की ओर दौड़ लगाई।दिल्ली पेरेंट्स एसोसिएशन की अध्यक्ष अपराजिता गौतम ने लगातार मिल रही धमकियों को लेकर गहरी चिंता जताई। उन्होंने कहा,"तीन दिन लगातार स्कूलों को बम की धमकी मिलना बेहद गंभीर और अस्वीकार्य है। बच्चों की सुरक्षा सर्वोपरि है। प्रशासन को तुरंत सख्त कदम उठाने चाहिए और दोषियों को गिरफ्तार कर न्याय दिलाना चाहिए।"

गौतम ने कहा कि इन घटनाओं के कारण माता-पिता और बच्चे दोनों भय के माहौल में जी रहे हैं, और शैक्षणिक संस्थानों में सुरक्षा की भावना बहाल करना अब बेहद ज़रूरी हो गया है।

बीते तीन दिनों में दिल्ली के कुल नौ स्कूलों को दस धमकी भरे ईमेल मिले हैं।

सोमवार को तीन स्कूलों — द्वारका के CRPF स्कूल, प्रशांत विहार और चाणक्यपुरी स्थित नेवी चिल्ड्रन स्कूल को धमकी मिली थी।मंगलवार को सेंट स्टीफंस कॉलेज और सेंट थॉमस स्कूल को ईमेल के जरिए बम धमकी मिली थी, जो बाद में फर्जी निकली

अब अभिभावक चाहते हैं कि ऐसी शरारतों पर जल्द से जल्द रोक लगे और इसके पीछे शामिल लोगों को कानूनी रूप से कड़ी सज़ा दी जाए।