27 सितंबर के भारत बंद को समर्थन:इलियास मुहम्मद थुम्बे

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] | Date 20-09-2021
27 सितंबर के भारत बंद को  समर्थन:इलियास मुहम्मद थुम्बे
27 सितंबर के भारत बंद को समर्थन:इलियास मुहम्मद थुम्बे

 

आवाज द वाॅयस / बेंगलुरु (कर्नाटक) 
 
सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (एसडीपीआई) ने 27 सितंबर के भारत बंद के लिए संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) के आह्वान को अपना समर्थन देने का ऐलान किया है. एसडीपीआई के राष्ट्रीय महासचिव इलियास मुहम्मद थुम्बे ने एक आधिकारिक बयान में कहा, ‘‘सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया ने 27 सितंबर को संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा विवादास्पद कृषि अधिनियमों को निरस्त करने की मांग करते हुए भारत बंद के लिए अपनी एकजुटता की घोषणा की.‘‘
 
उन्होंने कहा कि पार्टी अपनी स्थापना के बाद से किसानों के आंदोलन का समर्थन करती रही है. पूरे देश में कृषि कृत्यों के खिलाफ सैकड़ों विरोध प्रदर्शन किए.कृषि कानूनों को ‘‘भारतीय कृषि समुदाय के लिए विनाशकारी‘‘ करार देते हुए उन्होंने कहा कि वे केवल पूंजीपतियों और सामंती वर्गों के लिए फायदेमंद होंगे.
 
एसडीपीआई नेता ने कहा, ‘‘केंद्र भाजपा सरकार को किसानों की मांगों पर कोई चिंता नहीं है.‘‘पार्टी की ओर से थुम्बे ने केंद्र सरकार से ‘तुरंत‘ कृषि अधिनियमों को वापस लेने और किसानों की मांगों को पूरा करने का आग्रह किया.
 
किसान तीन अधिनियमित कृषि कानूनों के खिलाफ पिछले साल 26 नवंबर से विभिन्न स्थलों पर विरोध प्रदर्शन कर रहे है.