'Sundays on Cycle' has changed the mindset of youth and society: Union Minister Mandaviya
आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
केंद्रीय युवा एवं खेल मामलों के मंत्री मनसुख मांडविया ने रविवार को कहा कि 'संडेज ऑन साइकिल' ने युवाओं की मानसिकता को बदल दिया है और फिटनेस के प्रति समाज में नयी सोच पैदा हुई है।
यहां बीच रोड पर 'संडे ऑन साइकिल' अभियान की वर्षगांठ मनाने के लिए आयोजित साइकिल रैली की शुरुआत करते केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जो पहल एक साल पहले दिल्ली में एक स्थानीय प्रयोग के रूप में शुरू हुई थी, वह अब एक राष्ट्रीय आंदोलन बन गई है।
उन्होंने कहा कि दिसंबर 2024 में शुरू हुए इस अभियान के तहत अब हर रविवार को एक लाख से ज्यादा लोग साइकिल चलाते हैं और यह 700 से अधिक जिलों में जारी है।
मांडविया ने कहा, "पुरुष, महिलाएं, वरिष्ठ नागरिक, पुलिस और रक्षा कर्मी, शिक्षक, किसान, डिलीवरी कर्मचारी, कॉरपोरेट कर्मी और विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े लोग एक साथ आकर साइकिल चला रहे हैं।’’
मंत्री के अनुसार, 'संडेज ऑन साइकिल' आंदोलन ने युवाओं और समाज की मानसिकता को बदल दिया है।
उन्होंने कहा कि फिटनेस अब केवल एक व्यक्तिगत गतिविधि नहीं रही, बल्कि यह एक सामूहिक गतिविधि बन गई है।