ज्वालामुखी की राख के प्रभाव से दिल्ली हवाई अड्डे पर कुछ उड़ानें रद्द, कुछ में विलंब

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  onikamaheshwari | Date 25-11-2025
Some flights cancelled, some delayed at Delhi airport due to volcanic ash
Some flights cancelled, some delayed at Delhi airport due to volcanic ash

 

नयी दिल्ली
 
इथियोपिया में ज्वालामुखी विस्फोट से उठे राख के गुबार के कारण मंगलवार को दिल्ली हवाई अड्डे पर कम से कम सात अंतरराष्ट्रीय उड़ानें रद्द कर दी गईं और 10 से ज्यादा विदेशी उड़ानें विलंबित रहीं।
 
एअर इंडिया ने सोमवार से अब तक 13 उड़ानें रद्द की हैं। इथियोपिया में हाल ही में हुए हेली गुब्बी ज्वालामुखी विस्फोट से उठे राख के बादल उड़ानों के संचालन को प्रभावित कर रहे हैं और ऐसी खबरें हैं कि ये बादल भारत के पश्चिमी हिस्सों की ओर बढ़ रहे हैं।
 
एक अधिकारी ने बताया कि ज्वालामुखी के राख के गुबार के कारण दिल्ली हवाई अड्डे पर आने व जाने सहित सात अंतरराष्ट्रीय उड़ानें रद्द कर दी गईं और 12 अंतरराष्ट्रीय उड़ानें विलंबित रहीं।
 
राष्ट्रीय राजधानी स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा देश का सबसे बड़ा हवाई अड्डा है, जहां से प्रतिदिन 1,500 से अधिक उड़ानों का संचालन होता है।
 
मंगलवार को अन्य भारतीय विमानन कंपनियों की ओर से स्थिति के बारे में तत्काल कोई जानकारी नहीं दी गई।
 
नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने सोमवार को विमानन कंपनियों से कहा था कि वे ज्वालामुखी की राख से प्रभावित क्षेत्रों व उड़ान स्तर पर नियमों का सख्ती से पालन करें।