केदारनाथ मंदिर के पीछे फिर हुआ हिम-स्खलन

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 01-10-2022
केदारनाथ मंदिर के पीछे फिर हुआ हिम-स्खलन
केदारनाथ मंदिर के पीछे फिर हुआ हिम-स्खलन

 

केदारनाथ.

केदारनाथ क्षेत्र में हिम-स्खलन का सिलसिला जारी है. दस दिन पहले भी केदारनाथ के पीछे चोराबारी ग्लेशियर में हिम-स्खलन हुआ था. शनिवार सुबह 6 बजे के आसपास केदारनाथ की पहाड़ियों पर श्रद्धालुओं को बर्फीला तूफान देखने को मिला.

बर्फीला तूफान देखकर केदारनाथ पहुंचे श्रद्धालु डर गए. चंद दिनों के अंदर केदारनाथ की पहाड़ियों पर यह दूसरा बर्फीला तूफान है. अभी तक किसी भी नुकसान की कोई खबर नहीं है. प्रशासन की टीम मौके पर पहुंचकर मुआयना कर रही है.