सिद्धू ने कहा, इमरान बड़े भाई, ओम बिरला ने कहा, राष्ट्र सर्वोपरि होना चाहिए

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 21-11-2021
लोकसभाध्यक्ष ओम बिरला
लोकसभाध्यक्ष ओम बिरला

 

आवाज- द वॉयस/ एजेंसी

पंजाब कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को बड़ा भाई कहने पर प्रतिक्रियाएं सामने आने लगी हैं. ताजा प्रतिक्रिया लोकसभाध्यक्ष ओम बिरला की तरफ से आई है. ओम बिरला ने कहा कि देश के सभी जन प्रतिनिधियों के लिए निजी हितो से परे राष्ट्र सबसे ऊपर होना चाहिए. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने शनिवार को कहा कि सभी जन प्रतिनिधियों के लिए 'राष्ट्र सर्वोपरि होना चाहिए'.

गौरतलब है कि नवजोत सिंह सिद्धू ने यह टिप्पणी शनिवार को पाकिस्तान के करतारपुर स्थित गुरुद्वारा दरबार साहिब के दौरे के दौरान की. जयपुर में मौजूद बिड़ला ने मीडिया से कहा, "आमतौर पर सभी जनप्रतिनिधियों से यह उम्मीद की जाती है कि वे अपने देश को सर्वोपरि मानते हैं, भले ही वे अपनी बात घर में कहें या घर के बाहर."

इससे पहले नवजोत सिंह सिद्ध पहले भी पाकिस्तान प्रेम के कारण लोगों के निशाने पर रहे हैं. पाकिस्तानी सेनाध्यक्ष क़मर वाहिद बाजवा को आलिंगन करने का उनका वीडियो भी काफी वायरल हुआ था. इधर, आगे कृषि कानूनों पर एक सवाल का जवाब देते हुए ओम बिरला ने कहा, "किसी भी कानून को लाना या वापस लेना सरकार का काम है और मैं लोकसभा अध्यक्ष के रूप में इस पर टिप्पणी नहीं कर सकता."

बिड़ला ने कहा कि आगामी संसद सत्र यानी शीतकालीन सत्र 29 नवंबर से शुरू होगा. उन्होंने कहा, "मुझे उम्मीद है कि संसद का सत्र सुचारू रूप से चलेगा और सदन में सभी मुद्दों पर चर्चा होगी."

बिड़ला ने हाल ही में शिमला में आयोजित अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारियों के सम्मेलन के 82वें सत्र पर बात की और कहा कि इसमें कुछ ऐतिहासिक निर्णय लिए गए हैं. राष्ट्रों में बदलती परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए, सभी विधायिकाओं में एक समान प्रक्रिया तैयार करने का संकल्प लिया गया. 

बिड़ला ने कहा कि इस विरोधी कानून को और बेहतर बनाने के लिए आगे चर्चा की जाएगी.