Shubhangi receives Best Actress Award at International Film Festival of Australia
आवाज द वॉयस/ नई दिल्ली
अनुपम खेर निर्देशित फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ से अभिनय की शुरुआत करने वाली अभिनेत्री शुभांगी दत्त ने ऑस्ट्रेलिया के अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार जीता।
प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, ‘तन्वी द ग्रेट’ को सर्वश्रेष्ठ पटकथा का पुरस्कार भी मिला, जिसका श्रेय खेर, अभिषेक दीक्षित और अंकुर सुमन के संयुक्त लेखन को दिया गया।
यह कार्यक्रम छह दिसंबर को आयोजित हुआ।
शुभांगी ने एक बयान में कहा, ‘‘विश्वास नहीं हो रहा कि यह पुरस्कार जीत लिया और ये बहुत खास अनुभव है। तन्वी के किरदार के लिये ईमानदारी, संवेदनशीलता, अनुशासन और दृढ़ता की मांग की थी, और मैं आभारी हूं कि दुनिया भर के दर्शकों ने इस फिल्म और इसके खूबसूरत संदेश से जुड़ाव महसूस किया। मैं अनुपम सर की बेहद आभारी हूं कि उन्होंने मुझ पर विश्वास किया, मेरा मार्गदर्शन किया और मुझे जीवन का सबसे महत्वपूर्ण किरदार दिया। यह सम्मान हमारी पूरी टीम का है