शब ए बरात: जामा मस्जिद शाही इमाम की अपील, नौजवान बाइक पर न करें स्टंट

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 17-03-2022
शब ए बरात: जामा मस्जिद शाही इमाम की अपील, नौजवान बाइक पर न करें स्टंट
शब ए बरात: जामा मस्जिद शाही इमाम की अपील, नौजवान बाइक पर न करें स्टंट

 

नई दिल्ली. रात को जागकर इबादत करने का पर्व शब ए बारात शुक्रवार को मनाया जायेगा. इसको लेकर पुलिस प्रशासन से लेकर धर्म गुरुओं ने शांति से इस पर्व को मनाए जाने को लेकर लोगों से अपील की है. जामा मस्जिद के शाही इमाम ने भी लोगों से हुड़दंग न कर, घरों और मस्जिदों में रहकर इबादत करने की अपील की. शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने अपील करते हुए कहा कि, 18 मार्च को शब ए बारात भी है, यह रात इबादत की रात है, गुनाहों से माफी मांगने की रात है. आमतौर पर मुस्लिम युवक हुड़दंग किया करते हैं, बाजारों में शोर मचाते हैं. कई बार कुछ नौजवान करतब दिखाते हुए जख्मी तक हुए और जान तक चली गई है.


मैं यह अपील करता हूं माता पिताओं से और क्षेत्रों की जिम्मेदार लोगों से कि वह अपने बच्चों को यह सब करने से रोकें और घरों में या इलाके की मस्जिदों में जाकर ही इबादत करें.

दरअसल शब ए बारात की रात मुस्लिम समुदाय के लोग कब्रिस्तान पर जाकर मुर्दो के मगफिरत के लिए दुआ मांगते है. कब्रिस्तान की साफ-सफाई कर लोग अपने पूर्वज माता पिता व अन्य लोगों के लिए दुआ पढ़ कर उनके आत्मा के लिए सवाब पहुंचाते हैं और गुनाहों के लिए माफी तलब करते हैं.