Seven people, including six tourists from Delhi, were arrested for allegedly assaulting local youths in Srinagar, Pauri.
आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
उत्तराखंड में पौड़ी जिले के श्रीनगर में वाहनों की ओवरटेकिंग को लेकर स्थानीय युवकों के साथ कथित तौर पर मारपीट के आरोप में पुलिस ने दिल्ली निवासी छह पर्यटकों समेत सात युवकों को गिरफ्तार कर लिया । पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी ।
पुलिस ने यहां बताया कि श्रीनगर में अदिति वेडिंग प्वाइंट के पास बृहस्पतिवार शाम हुई घटना के संबंध में पुलिस ने आरोपियों की दो कारों को भी जब्त कर लिया ।
जानकारी के मुताबिक, दो कारों में सवार होकर पर्यटक चमोली जिले के स्की रिजॉर्ट औली जा रहे थे और इसी दौरान रास्ते में श्रीनगर में वाहनों की ओवरटेकिंग को लेकर स्थानीय युवकों के साथ उनका विवाद हो गया । दोनों पक्षों के बीच विवाद गाली-गलौच व मारपीट तक जा पहुंचा । सूचना मिलते ही श्रीनगर पुलिस कोतवाली से पुलिस बल मौके पर पहुंचा और स्थिति को किसी प्रकार नियंत्रित किया ।
पुलिस के अनुसार, प्राथमिक जांच में पता चला कि विवाद के दौरान पर्यटकों ने कथित तौर पर स्थानीय युवकों के साथ हाथापाई और मारपीट की जिसके बाद पुलिस ने इसमें संलिप्त सात युवकों के खिलाफ शांति भंग कर अराजकता फैलाने के आरोप में मुकदमा दर्ज करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया ।
उसने बताया कि पर्यटकों की कारों को भी जब्त कर लिया गया है ।
पुलिस के अनुसार, मामले की गहनता से जांच की जा रही है और सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है ।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान दिल्ली के विभिन्न हिस्सों के रहने वाले अजय उबास, अभिषेक कौशिक, विशाल वत्स, आकाश डबास, सागर और मनीष तथा उत्तराखंड के टिहरी के रहने वाले विपिन मंद्रवाल के रूप में हुई है । सभी आरोपियों की उम्र 25 से 27 वर्ष के बीच है ।