कर्नाटक की जेलों में प्रतिबंधित वस्तुओं के खिलाफ तलाश अभियान तेज किया गया

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 19-12-2025
Search operations against contraband intensified in Karnataka jails
Search operations against contraband intensified in Karnataka jails

 

आवाज द वॉयस/ नई दिल्ली

 
कर्नाटक के पुलिस महानिदेशक (कारागार) आलोक कुमार ने शुक्रवार को कहा कि राज्य की जेलों में प्रतिबंधित वस्तुओं के खिलाफ तलाश अभियान तेज कर दिया गया है, जिसके परिणामस्वरूप कई चीजें जब्त की गई हैं।
 
उन्होंने कहा कि पिछले 36 घंटे में कलबुर्गी, मंगलुरु और शिवमोगा समेत विभिन्न जेलों के अंदर तलाश अभियान के बाद मोबाइल फोन और सिम कार्ड बरामद किए गए हैं।
 
डीजीपी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘राज्य में जेल परिसरों में प्रतिबंधित वस्तुओं के खिलाफ हमारा तलाश अभियान जारी है। पिछले 36 घंटे में कलबुर्गी में 10 मोबाइल फोन और चार सिम कार्ड, मंगलुरु में छह फोन, बेल्लारी में चार फोन और शिवमोगा जेलों में तीन फोन और चार सिम कार्ड जब्त किए गए हैं। यह अभियान जारी रहेगा।’’
 
उन्होंने कहा कि बेंगलुरु की परप्पना अग्रहारा जेल के इतिहास में सबसे बड़ी बरामदगी के तहत बृहस्पतिवार देर रात चलाए गए एक अभियान में 30 मोबाइल फोन जब्त किए गए।
 
कुमार ने कहा, ‘‘हम एसपी अंशु कुमार और जेलर शिवकुमार द्वारा किए गए अच्छे काम की सराहना करते हैं, जिन्होंने तलाश दल का नेतृत्व किया। तलाश दल के लिए 30,000 रुपये का इनाम घोषित किया गया है।’’