निर्माण कार्यों में आ रही बाधाओं को शीघ्र दूर करें: जायसवाल

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 19-12-2025
Remove obstacles in construction work immediately: Jaiswal
Remove obstacles in construction work immediately: Jaiswal

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 
 बिहार के पथ निर्माण मंत्री डॉ. दिलीप कुमार जायसवाल ने शुक्रवार को विभागीय अधिकारियों को चल रही और प्रस्तावित परियोजनाओं में आ रही सभी बाधाओं को शीघ्र दूर करने और निर्माण कार्य निर्धारित समय-सीमा के भीतर उच्च गुणवत्ता के साथ पूरा किये जाने के निर्देश दिये।
 
मंत्री ने सचिवालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में पथ निर्माण विभाग के अंतर्गत सड़क एवं पुल निर्माण से जुड़ी विभिन्न योजनाओं की प्रगति की गहन समीक्षा की। उन्होंने कहा कि जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने के लिए निर्माण कार्यों में तेजी लाना आवश्यक है और किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
 
बैठक में बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड के अधीन क्रियान्वित बड़ी परियोजनाओं की अद्यतन स्थिति पर भी विस्तार से चर्चा हुई। मंत्री ने इन परियोजनाओं को तेज गति से पूरा करने पर जोर देते हुए कहा कि इससे आम जनता को शीघ्र लाभ मिलेगा और राज्य के बुनियादी ढांचे को मजबूती मिलेगी।
 
राष्ट्रीय राजमार्गों की प्रगति की समीक्षा करते हुए उन्होंने निर्माण कार्यों में आ रही सभी बाधाओं को तत्काल दूर करने तथा सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार के साथ लंबित मामलों में बेहतर समन्वय स्थापित करने के निर्देश दिये।
 
प्रस्तुतीकरण के माध्यम से भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) से जुड़ी आगामी वर्षों की महत्वपूर्ण योजनाओं सहित विभागीय परियोजनाओं की अद्यतन स्थिति से मंत्री को अवगत कराया गया। इसके अलावा बिहार स्टेट रोड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (बीएसआरडीसीएल) द्वारा संचालित योजनाओं की प्रगति की भी समीक्षा की गई।