धर्मगुरू और जिम्मेदार लोग समाज में शांति कायम करने को आगे आएंः अजमेर दरगाह दीवान

Story by  ओनिका माहेश्वरी | Published by  onikamaheshwari | Date 02-08-2023
धर्मगुरू और जिम्मेदार लोग समाज में शांति कायम करने को आगे आएंः अजमेर दरगाह दीवान
धर्मगुरू और जिम्मेदार लोग समाज में शांति कायम करने को आगे आएंः अजमेर दरगाह दीवान

 

आवाज द वॉयस / नई दिल्ली 

अजमेर दरगाह के आध्यात्मिक प्रमुख और सज्जादानशीं हजरत दीवान सैयद जैनुल आबेदीन साहब ने देशवासियों से अपील की है, ‘‘समाज में शांति और सदभाव कायम करने के लिए धर्म गुरु और समाज के जिम्मेदार आगे आएं।’’ दीवान सैयद जैनुल आबेदीन ने कहा कि आज देश में जो माहौल बना हुआ है, विशेष रूप से हरियाणा के नूह व अन्य जिलो में जो हो रहा है, वह किसी भी सभ्य समाज के लिए पीड़ादायक है और हानिकारक है.
 
दरगाह के आध्यात्मिक प्रमुख ने कहा कि हमें समय रहते समाज में घुल रही नफरत और सांप्रदायिकता के इस विष को नष्ट करना होगा, वरना सांप्रदायिकता का यह विष देश के नौजवानों के भविष्य के साथ-साथ देश को भी गलत दिशा में ले जाएगा.
 
 
उन्होंने ने कहा कि में हरियाणा के सभी धर्म और पंथ के लोगों से अपील करता हूं कि आप शांति और धैर्य से काम लेकर एक जिम्मेदार हिंदुस्तानी होने का सबूत दें. समाज के दोनों तरफ के जिम्मेदार लोग आगे आएं और इस मौजूदा माहौल को शांत करने के सार्थक प्रयास करें.
 
सज्जादानशीं ने कहा कि में देश के सभी जिम्मेदार राजनेताओं से भी अपील करता हूँ कि वे भी अपनी जबान पर संयम रखें। ऐसा कोई बयान न दें, जिससे लोगों के जज्बात भड़कें। वे याद रखें कि उनकी राजनीति इस देश से बढ़कर नहीं है। देश है, तो हम सब हैं. देश में शांति बनी रहे, इसके लिये सभी को सामूहिक प्रयास करने की जरूरत है.
आध्यात्मिक प्रमुख ने कहा कि हमें हमारे इस महान देश को नफरत और सांप्रदायिकता के इस भंवर से बचाना होगा. हमारा प्यारा देश भारत आज दुनिया में हर स्तर पर नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है.
 
ऐसे समय में इस देश को एकता और अखंडता की जरूरत है। इसलिए सब अपने अपने व्यक्तिगत और राजनैतिक हितों से ऊपर उठकर देश की एकता-अखंडता और देश में शांति कायम करने का काम करें और समाज में फैल रही आपसी नफरत को खत्म करने में अपना योगदान दें.