राजनाथ सिंह श्रीनगर पहुंचे, करेंगे सुरक्षा हालात की समीक्षा

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 15-05-2025
Rajnath Singh reached Srinagar, will review the security situation
Rajnath Singh reached Srinagar, will review the security situation

 

श्रीनगर

— रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह गुरुवार को जम्मू-कश्मीर पहुंचे, जहां वह केंद्र शासित प्रदेश में समग्र सुरक्षा स्थिति और सशस्त्र बलों की युद्ध संबंधी तैयारियों की समीक्षा करेंगे.

यह दौरा 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद खास महत्व रखता है. हमले के जवाब में भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में आतंकियों और उनके ठिकानों को निशाना बनाकर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू किया था. इस ऑपरेशन के बाद यह राजनाथ सिंह की जम्मू-कश्मीर की पहली यात्रा है.

अधिकारियों के अनुसार, रक्षा मंत्री इस दौरान सैन्य अधिकारियों और सुरक्षाबलों के शीर्ष नेतृत्व के साथ बैठक कर वर्तमान सुरक्षा स्थिति और भविष्य की तैयारियों पर चर्चा करेंगे.