रजनीकांत, कमल हासन और अन्य ने अभिनेत्री बी सरोजा देवी के निधन पर शोक जताया

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 14-07-2025
Rajinikanth, Kamal Haasan and others condole the death of actress B Saroja Devi
Rajinikanth, Kamal Haasan and others condole the death of actress B Saroja Devi

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली 

सुपरस्टार रजनीकांत, कमल हासन, खुशबू सुंदर और अन्य ने सोमवार को सिनेमा जगत की दिग्गज अभिनेत्री बी सरोजा देवी के निधन पर शोक व्यक्त किया तथा उन्हें एक ऐसी महान कलाकार के रूप में याद किया जिन्होंने ‘भाषा और क्षेत्र’ की सीमाओं से परे जीवन जिया.

देवी का बेंगलुरु में सोमवार को निधन हो गया। वह 87 साल की थीं. उन्होंने अपने अभिनय करियर में 200 से ज्यादा फिल्मों में काम किया और वह कन्नड़ सिनेमा की पहली महिला सुपरस्टार थीं. उन्होंने 1955 की फिल्म ‘महाकवि कालिदास’ से अपने करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने तमिल और तेलुगु सिनेमा के साथ-साथ हिंदी फिल्मों में भी प्रमुखता से काम किया.
 
रजनीकांत ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘लाखों प्रशंसकों का दिल जीतने वालीं महान अभिनेत्री सरोजा देवी अब हमारे बीच नहीं रहीं। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे. ’’ हासन ने ‘एक्स’ पर एक लंबा पोस्ट लिखा और दिवंगत अभिनेत्री के साथ अपने जुड़ाव को याद करते हुए कहा कि वह उनके लिए ‘दूसरी मां’ जैसी थीं. उन्होंने लिखा, ‘‘जब भी उन्होंने मुझे देखा - मेरी किसी भी उम्र में -वह मेरे गालों पर उंगलियां रखते हुए मुझे ‘प्यारा बेटा’ कहकर पुकारती थीं ।वह मेरे लिए एक और मां थीं, सरोजा देवी अम्मा.’
 
हासन ने देवी के बारे में कहा, ‘‘वह एक कलाकार थीं जो भाषा और क्षेत्र की सीमाओं से परे रहती थीं। उनका निधन हो गया है. मेरी दूसरी फिल्म ‘पार्थल पासी थीरुम’ की शूटिंग के पलों से लेकर अनगिनत अविस्मरणीय यादें मेरे दिल में उमड़ रही हैं. (उन्हें यादकर) मेरी आंखें भर आती हैं. एक मां का दिल जो हमेशा मुझे सबसे आगे देखना चाहता था। मैं उन्हें नमन करता हूं और विदाई देता हूं.’’
 
एस ए चंद्रशेखर की 1997 की तमिल फिल्म ‘वन्स मोर’ में देवी के साथ काम करने वाली सिमरन बग्गा ने कहा कि भारतीय सिनेमा में देवी की विरासत अमर रहेगी.
 
उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘मशहूर अभिनेत्री सरोजा देवी अम्मा अब नहीं रहीं, लेकिन भारतीय सिनेमा में उनकी विरासत अमर रहेगी। मुझे ‘वन्स मोर’ में उनके साथ काम करने का सौभाग्य मिला, यह गर्व का क्षण था जो आज और भी अनमोल लग रहा है. उनके प्रति मेरी गहरी श्रद्धांजलि है। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे. ’’
 
अभिनेत्री-राजनेता खुशबू सुंदर ने कहा कि अभिनेत्री के निधन से एक युग का अंत हो गया. उन्होंने लिखा,‘‘सरोजा देवी अम्मा सर्वकालिक रूप से महान थीं। .. उनके साथ मेरा बहुत अच्छा तालमेल था. उनसे मिले बिना मेरी बेंगलुरु यात्रा अधूरी (रहती) थी और जब भी चेन्नई आती थीं, वह मुझसे मिलती थीं। उनकी बहुत याद आएगी. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे.’’
 
अभिनेता किच्चा सुदीप ने अपने ‘एक्स’ हैंडल पर दिवंगत अभिनेत्री की एक तस्वीर साझा की. उन्होंने लिखा, ‘‘पारिजात के फूल की तरह, उन्होंने अपनी सुगंध के साथ पूरा जीवन जिया और अब हमसे विदा हो गईं.कला की देवी को विनम्र प्रणाम।’’ दक्षिण भारत की कई और फिल्मी हस्तियों ने देवी के निधन पर शोक प्रकट किया एवं उन्हें श्रद्धांजलि दी.