राजस्थानः बूंदी में मौलाना मुफ्ती नदीम गिरफ्तार

Story by  राकेश चौरासिया | Published by  [email protected] | Date 01-07-2022
राजस्थानः बूंदी में मौलाना मुफ्ती नदीम गिरफ्तार
राजस्थानः बूंदी में मौलाना मुफ्ती नदीम गिरफ्तार

 

बूंदी. जिला कलेक्ट्रेट परिसर में नूपुर शर्मा को लेकर मौलाना मुफ्ती नदीम को करीब एक महीने पहले दिए गए भड़काऊ भाषण के मामले में आखिरकार गिरफ्तार कर लिया गया. करीब एक महीने पहले नूपुर शर्मा के मामले को लेकर मौलाना ने जिला कलेक्ट्रेट में पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में भड़काऊ भाषण देकर सामाजिक सद्भाव बिगाड़ने का प्रयास किया था, जिसके चलते विभिन्न सामाजिक संगठनों ने मौलाना की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरने प्रदर्शन भी किए थे.

जानकारी के अनुसार आज दोपहर मीरा गेट क्षेत्र से मौलाना और उसके एक अन्य साथी को कोतवाली थाना पुलिस ने दबोच लिया. पुलिस के कड़े सुरक्षा बंदोबस्त के बीच कोतवाली से मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष मौलाना को पेश किया गया, जहां कोर्ट ने मौलाना को 14 दिन तक न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश दे दिए. भारी बंदोबस्त के बीच मौलाना को जिला जेल में भेज दिया गया है.

उल्लेखनीय है मौलाना को गिरफ्तार करने की सूचना कोतवाली व अदालत परिसर कलेक्ट्रेट के बाहर अपार संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई. हालांकि इस दौरान किसी तरह की अप्रिय घटना सामने नहीं आई.