मुंबई विस्फोट के दोषी इकबाल मूसा ने किया शिव सेना का प्रचार, पीएम मोदी ने की उद्धव ठाकरे की आलोचना

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 10-05-2024
Narendra Modi
Narendra Modi

 

नंदुरबार (महाराष्ट्र). प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को उद्धव ठाकरे की शिव सेना (यूबीटी) को ‘नकली’ कहते हुए पार्टी पर हमला किया और कहा कि नकली शिव सेना के लोग वोट की खातिर 1993 मुंबई बम ब्लास्ट केस के दोषी के साथ प्रचार कर रहे हैं.

इससे पहले, भाजपा ने आरोप लगाया था कि 1993 के मुंबई बम विस्फोट मामले में दोषी इकबाल मूसा उर्फ बाबा चौहान, जिसने 10 साल जेल में बिताए, को एमवीए उत्तर-पश्चिम के उम्मीदवार अमोल कीर्तिकर के लिए प्रचार करते देखा गया था. महाराष्ट्र के नंदुरबार में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि महाराष्ट्र में नकली शिव सेना बम धमाके के दोषी को कंधे पर लेकर घूम रही है.

उन्होंने कहा, ‘‘एक तरफ कांग्रेस है जो कहती है ‘मोदी तेरी कब्र खुदेगी’ और दूसरी तरफ यह नकली शिवसेना है, जो मुझे जिंदा दफनाने की बात करती है. यहां तक कि मुझे गाली देते समय भी वे तुष्टीकरण का पूरा ख्याल रखते हैं. क्या आप मुझे गाली देंगे, आपके वोट बैंक को क्या पसंद है? अब ये नकली शिव सेना वाले बम ब्लास्ट के दोषी को अपने साथ प्रचार के लिए ले जा रहे हैं... बिहार में चारा चोरी के आरोप में जेल की सजा काट रहे शख्स को कंधे पर लेकर घूम रहे हैं. महाराष्ट्र में वे बम विस्फोट के दोषी को कंधे पर लेकर घूम रहे हैं.’’

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (सपा) सुप्रीमो शरद पवार पर परोक्ष हमला बोलते हुए पीएम मोदी ने दावा किया कि बारामती में मतदान के बाद वे ‘हताश और निराश’ हो गए हैं. उन्होंने कहा, ‘‘ष्बारामती में चुनाव के बाद महाराष्ट्र के एक बड़े नेता इतने परेशान हो गए हैं कि उन्होंने बयान दे दिया है और मुझे लगता है कि उन्होंने बयान देने से पहले कई लोगों से सलाह ली होगी. वो इतने निराश हैं कि उन्हें लगता है कि छोटी पार्टियों को कांग्रेस में विलय कर लेना चाहिए,  अगर वे 4 जून के बाद सार्वजनिक जीवन में आना चाहते हैं. इस नकली एनसीपी और नकली शिवसेना ने कांग्रेस में विलय का मन बना लिया है. मैं तो यही कहूंगा. हमारा समर्थन करना और जीतना, कांग्रेस का समर्थन करके 4 जून के बाद हारने से बेहतर है. 13 मई को आपका वोट कांग्रेस और आईएनडीआई गठबंधन को जवाब देगा, हमारा समर्थन करें और महाराष्ट्र को विकास को अपनाने में मदद करें.’’

इन चुनावों में बारामती में सितारों का जमावड़ा देखने को मिला. अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार भाजपा के नेतृत्व वाले महा युति गठबंधन की उम्मीदवार हैं, जबकि उनकी बहन सुप्रिया सुले महा विकास अघाड़ी की उम्मीदवार हैं.

प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर हमला किया और दावा किया कि पार्टी हिंदू आस्था को ‘खत्म’ करने की ‘साजिश’ में लगी हुई है. उन्होंने कहा, ‘‘अमेरिका में रहने वाले ‘गुरुओं’ में से एक, शहजादा ने भारतीयों पर बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और नस्लवादी टिप्पणी की है. भगवान कृष्ण के समान रंग वाले लोगों को कांग्रेस ‘अफ्रीकी’ मानती है. और यही कारण है कि कांग्रेस पार्टी द्रौपदी मुर्मू जी को देश के माननीय राष्ट्रपति के रूप में स्वीकार करना नहीं चाहती थी.’’

इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सैम पित्रोदा ने भारत की विविधता पर बोलते हुए यह कहते हुए हंगामा खड़ा कर दिया था कि कैसे दक्षिण के लोग ‘अफ्रीकियों की तरह दिखते हैं और पूर्व के लोग चीन की तरह दिखते हैं और पश्चिम के लोग अरब की तरह दिखते हैं.’8

प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि जो लोग सरकारी इफ्तारी का आयोजन करते हैं, और तुष्टीकरण के लिए आतंकवादियों की कब्रों को सजाते हैं, वे राम मंदिर जाने वाले लोगों को ‘राष्ट्र-विरोधी’ कह रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस की मानसिकता देखिए. राम के देश में, वे राम मंदिर को राष्ट्र-विरोधी कह रहे हैं. जो लोग ‘सरकारी इफ्तारी’ का आयोजन करते हैं और तुष्टीकरण के लिए आतंकवादियों की कब्रों को सुशोभित करते हैं, वे हमारे भगवान राम को, उनके मंदिर जाने वालों को राष्ट्र-विरोधीकह रहे हैं.’’

 

ये भी पढ़ें :   चुनाव जीतने पर पहली कोशिश मेवात में यूनिवर्सिटी स्थापित करने की: हाजी सोहराब, गुरुग्राम से इनेलो प्रत्याशी
ये भी पढ़ें :   गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र: साढ़े 25 लाख मतदाता 46 उम्मीदवारों के भाग्य का करेंगे फैसला
ये भी पढ़ें :   सऊदी साहित्य अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में बजा आवाज द वाॅयस अरबी का डंका