Rahul Gandhi will be in his parliamentary constituency Rae Bareli today on a two-day visit.
आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी दो दिवसीय दौरे पर सोमवार को अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली आएंगे। कांग्रेस के एक पदाधिकारी ने यह जानकारी दी।
राहुल गांधी सोमवार की शाम रायबरेली पहुंचेंगे और भुएमऊ स्थित अतिथि गृह में रात्रि विश्राम के बाद मंगलवार की सुबह वह पार्टी पदाधिकारियों तथा जनप्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे।
इससे पहले, राहुल गांधी 10 और 11 सितंबर को दो दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र में आए थे। इस दौरान उन्होंने कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के साथ ही ‘दिशा’ की एक बैठक की अध्यक्षता की थी।
कांग्रेस जिला अध्यक्ष पंकज तिवारी ने बताया कि राहुल गांधी आईटीआई परिसर स्थित राजीव गांधी खेल मैदान में आयोजित रायबरेली प्रीमियर लीग का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद रोहनिया विकासखंड के उमरन गांव में मनरेगा चौपाल में हिस्सा लेंगे और वहां जनता से सीधे संवाद करेंगे।