2025: Punjab faces its worst floods in decades; many young people are deported from the US
आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
पंजाब में 50 से अधिक लोगों की जान लेने और फसलों को बड़े पैमाने पर नुकसान पहुंचाने वाली विनाशकारी बाढ़, शंभू एवं खनौरी सीमा बिंदुओं से प्रदर्शनकारी किसानों को हटाया जाना तथा पुलिस कर्मियोंद्वारा एक कर्नल पर कथित हमला किया जाना राज्य में वर्ष 2025 की प्रमुख घटनाएं रहीं।
इस साल कई भारतीयों को, खासकर पंजाब के युवाओं को अमेरिका से निर्वासित किया गया। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नेतृत्व वाले प्रशासन द्वारा अवैध प्रवासियों के खिलाफ कार्रवाई के तहत इन युवाओं को हथकड़ी और बेड़ियों में अमेरिकी सैन्य विमानों से वापस भेजा गया और ये विमान अमृतसर हवाई अड्डे पर उतरे।
राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति को लेकर सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) को आलोचना का सामना करना पड़ा। रंगदारी की धमकियां, अपराधियों एवं गैंगस्टर द्वारा वाणिज्यिक परिसरों और दुकानों पर गोलीबारी की कई घटनाएं तथा पुलिस थानों पर हथगोला हमले रोजमर्रा की बात बन गए।
पंजाब पुलिस ने मार्च में शंभू और खनौरी सीमा बिंदुओं से प्रदर्शनकारी किसानों को हटाया और इससे एक वर्ष से अधिक समय तक बंद रहे शंभू-अंबाला राजमार्ग तथा संगरूर-जींद राजमार्ग पर सड़क यातायात बहाल किए जाने का रास्ता साफ हुआ।
भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा सात मई को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नौ आतंकवादी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए जाने के बाद पंजाब के सीमावर्ती जिलों में अलर्ट घोषित किया गया। यह ऑपरेशन 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के जवाब में शुरू किया गया था। ‘आप’ ने लुधियाना पश्चिम और तरनतारन के दो महत्वपूर्ण विधानसभा उपचुनाव जीते। इसके बाद 2027 में प्रस्तावित विधानसभा चुनाव से पहले उसने जिला परिषद और पंचायत समिति चुनावों में भी जीत दर्ज की।
कांग्रेस नेता नवजोत कौर सिद्धू ने ‘‘मुख्यमंत्री की कुर्सी के लिए 500 करोड़ रुपये’’ वाली टिप्पणी कर राजनीतिक विवाद खड़ा कर दिया जिसके बाद उन्हें पार्टी से निलंबित कर दिया गया।