गोरखपुर
उत्तर प्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर आईं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू मंगलवार को गोरखपुर में महायोगी गुरु गोरखनाथ आयुष विश्वविद्यालय का लोकार्पण करेंगी। इसके साथ ही वे कई अन्य कार्यक्रमों में भी भाग लेंगी। अधिकारियों के मुताबिक यह विश्वविद्यालय 268 करोड़ रुपये की लागत से गोरखपुर के पिपरी (भटहट) क्षेत्र में तैयार हुआ है।
इस अवसर पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी राष्ट्रपति मुर्मू का स्वागत करेंगे। कार्यक्रम में प्रदेश सरकार के आयुष व खाद्य सुरक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर मिश्र दयालु, गोरखपुर के सांसद रवि किशन शुक्ला और कई अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस अवसर को “गोरखपुर में स्वास्थ्य-संस्कृति के नवयुग की शुरुआत” बताते हुए लिखा,“शिवावतारी महायोगी गुरु श्री गोरखनाथ जी की तपोभूमि पर उत्तर प्रदेश के पहले आयुष विश्वविद्यालय का लोकार्पण एक ऐतिहासिक क्षण है। यह संस्थान आयुर्वेद, योग और भारतीय ज्ञान परंपरा का प्रकाश-स्तंभ बनेगा।”
उन्होंने कहा कि यह विश्वविद्यालय न केवल चिकित्सा शिक्षा का केंद्र बनेगा, बल्कि कौशल आधारित अनुसंधान और व्यक्तित्व निर्माण की चेतना को भी नई दिशा देगा।
राष्ट्रपति का दिनभर का कार्यक्रम
अधिकारियों के अनुसार, राष्ट्रपति मुर्मू दोपहर में सोनबरसा स्थित विश्वविद्यालय परिसर में अकादमिक भवन, ऑडिटोरियम, पंचकर्म केंद्र का लोकार्पण करेंगी और गर्ल्स हॉस्टल की आधारशिला रखेंगी। इसके बाद वे गुरु गोरखनाथ मंदिर में दर्शन और पूजन कर सकती हैं।
सोमवार का कार्यक्रम
अपने दौरे की शुरुआत में राष्ट्रपति सोमवार सुबह बरेली पहुंचीं और इंडियन वेटरनरी रिसर्च इंस्टीट्यूट (IVRI) के 11वें दीक्षांत समारोह को संबोधित किया। शाम को उन्होंने गोरखपुर में AIIMS के पहले दीक्षांत समारोह में भाग लिया। इसके बाद उन्होंने गोरखनाथ मंदिर में दर्शन और पूजन किया, जहां वेदपाठी बच्चों ने मंत्रोच्चार से उनका स्वागत किया।
अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रपति के कार्यक्रमों को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं और मंगलवार शाम को उनके गोरखपुर से लौटने का कार्यक्रम प्रस्तावित है।