नई दिल्ली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 1 से 4 मई तक मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में आयोजित होने वाले "विश्व ऑडियो-विजुअल और मनोरंजन शिखर सम्मेलन" (वेव्स) के दौरान वैश्विक मीडिया संवाद का नेतृत्व करेंगे.
सरकारी बयान के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी अपने "भारत में सृजन करें, विश्व के लिए सृजन करें" के दृष्टिकोण के अनुरूप भारत को वैश्विक मीडिया और मनोरंजन केंद्र के रूप में स्थापित करने की आधारशिला भी रखेंगे.
'वेव्स' शिखर सम्मेलन को एक ऐसे मंच के रूप में आयोजित किया जा रहा है, जो दुनियाभर के रचनात्मक पेशेवरों, नीति निर्माताओं, उद्योग जगत के नेताओं, प्रौद्योगिकी कंपनियों, स्टार्टअप्स और निवेशकों को एक साथ लाएगा. इसका उद्देश्य मीडिया और मनोरंजन क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय सहयोग को बढ़ावा देना और रचनात्मकता को वैश्विक स्तर पर आगे ले जाना है.
इस सम्मेलन में होंगे:
वैश्विक मीडिया संवाद
क्रेता-विक्रेता बैठकें
युवा रचनाकारों के लिए पिचिंग सत्र
डिजिटल स्टोरीटेलिंग के नए प्रारूपों का प्रदर्शन
सम्मेलन में वर्चुअल प्रोडक्शन, एआई-संचालित स्टोरीटेलिंग, ग्रीन कंटेंट क्रिएशन और अंतर्राष्ट्रीय कंटेंट एक्सचेंज पर विशेष ध्यान दिया जाएगा.
बयान में कहा गया, "एआई आधारित स्टोरीटेलिंग, वर्चुअल प्रोडक्शन और हरित डिजिटल कंटेंट क्रिएशन जैसी नई तकनीकें मीडिया और मनोरंजन उद्योग को तेजी से बदल रही हैं. ऐसे में ‘वेव्स’ सम्मेलन प्रधानमंत्री मोदी के ‘भारत में निर्माण, दुनिया के लिए निर्माण’ विजन को सीमाओं से परे एक वैश्विक मंच पर ले जा रहा है.”
सम्मेलन का उद्देश्य न केवल मानक तय करना और सर्वोत्तम प्रथाएं साझा करना है, बल्कि उभरती प्रतिभाओं को सलाह देना, फंडिंग के अवसर उपलब्ध कराना, और वैश्विक क्षमता वाले रचनात्मक उद्यमों को समर्थन देना भी है.
'वेव्स' भारत के लिए मीडिया और मनोरंजन के भविष्य को आकार देने की दिशा में एक रणनीतिक पहल मानी जा रही है, जो देश को वैश्विक रचनात्मकता और नवाचार का प्रमुख केंद्र बनाने की दिशा में अग्रसर है.