प्रधानमंत्री मोदी ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सराहना की, कहा – INS विक्रांत के नाम से ही पाकिस्तान में मच गई थी दहशत

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 20-10-2025
PM Modi praised Operation Sindoor, saying the name of INS Vikrant itself had created panic in Pakistan.
PM Modi praised Operation Sindoor, saying the name of INS Vikrant itself had created panic in Pakistan.

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली


 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को भारत के स्वदेशी विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रांत की शक्ति और भारतीय नौसेना की वीरता की सराहना करते हुए कहा कि “कुछ महीने पहले ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सिर्फ विक्रांत का नाम सुनकर ही पाकिस्तान में भय की लहर दौड़ गई थी।”
 
प्रधानमंत्री मोदी गोवा और कर्नाटक के कारवार तट पर तैनात नौसेना कर्मियों के साथ दीवाली मनाने पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर ने यह साबित कर दिया कि भारत की तीनों सेनाओं का जबरदस्त तालमेल दुश्मन को “रिकॉर्ड समय में घुटनों पर लाने” की क्षमता रखता है। उन्होंने सशस्त्र बलों की बहादुरी को नमन करते हुए कहा, “जब खतरा सामने हो और संघर्ष तय हो, तो आत्मनिर्भरता और अपनी ताकत ही असली कवच होती है।”
 
मोदी ने कहा कि आईएनएस विक्रांत ‘आत्मनिर्भर भारत’ और ‘मेड इन इंडिया’ का प्रतीक है, जिसने भारत को औपनिवेशिक विरासत से मुक्त किया। उन्होंने याद दिलाया कि विक्रांत के जलावतरण के दिन नौसेना ने छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रेरणा से नया नौसेना ध्वज अपनाया था, जो भारत की अस्मिता और गौरव का प्रतीक है।
 
प्रधानमंत्री ने बताया कि पिछले एक दशक में देश का रक्षा उत्पादन तीन गुना बढ़ा है। “पिछले वर्ष यह 1.5 लाख करोड़ रुपये के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा। 2014 के बाद से 40 से अधिक स्वदेशी युद्धपोत और पनडुब्बियां नौसेना को सौंपी जा चुकी हैं—अब हर 40 दिन में एक नया जहाज नौसेना में शामिल हो रहा है।”
 
मोदी ने यह भी कहा कि ब्रहमोस और आकाश मिसाइल सिस्टम ने ऑपरेशन सिंदूर में अपनी क्षमता सिद्ध की है। उन्होंने कहा, “ब्रहमोस का नाम ही दुनिया में डर पैदा कर देता है। अब कई देश इन्हें खरीदने की इच्छा जता रहे हैं।”